पुणे में अब ‘क्यूविस जॉइंट रोबोटिक’ इलाज

 

महाराष्ट्र में पहली बार ‘साईश्री हॉस्पिटल’ में इस्तेमाल

Mumbai: जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में मशहूर औंध के साईश्री हॉस्पिटल में जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में अत्याधुनिक क्यूविस जॉइंट रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया गया है. महाराष्ट्र में पहली बार इस तकनीक से मरीजों का इलाज किया जा रहा है.साईश्री हॉस्पिटल के डॉ. नीरज आडकर और उनकी टीम ने क्यूविस जॉइंट रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल करते हुए 65 वर्ष की लीला देशमुख पर हाल ही में जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की. ऑपरेशन के केवल चार घंटों के पश्चात लीला देशमुख काफी आसानी से अपने पैरों पर चलने लगी. यह देखकर साईश्री हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ समेत देशमुख परिवार के सदस्यों की खुशी का कोई ठिकाना नहींa रहा.
साईश्री हॉस्पिटल में जॉइंट रिप्लेसमेंट की अब तक कई सारी सर्जरीयां की गई है. लेकिन अब इसमें भी आई नई तकनीक का यहां पर इस्तेमाल कर मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ बनाने का काम किया जाएगा, ऐसी जानकारी डॉ. नीरज आडकर ने दी.डॉ. आडकर ने बताया कि, क्यूविस जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी पहले की सर्जरीयों से काफी कार्यक्षम और अचूक है. यह नयी तकनीक हमारे यहां आने वाले मरीजों को जल्द से जल्द स्वस्थ बनाएगी ऐसा हमें विश्वास है.
– CUVIS तकनीक की विशेषताएं
* जटिल और कठीन सर्जरी में भी अचूकता
* हड्डी का कटाव कम होता है
* खून का रिसाव काफी कम होता है
* पीड़ारहित, गतिमान पद्धति से सर्जरी संभव
* इंड्रा ऑपरेटिव संक्रमण की संभावना नहीं
* मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

निवेशकों के लिए सावधानी, निवेशकों के हित में जारी

निवेशकों के लिए सावधानी, निवेशकों के हित में जारी Mumbai: एक्सचेंज के संज्ञान में लाया गया है कि “मानव अवस्थी” और “आदित्य” नामक व्यक्ति “बुल्सआई मार्केट” नामक संस्था से जुड़े होने का दावा करते हैं, जो मोबाइल नंबर “8451993810” और “8108404425” के माध्यम से काम कर रहे हैं। साथ ही “मनी मैग्नेट रिसर्च” नामक संस्था […]

Great job 2024: छोटे शहरों में 2024 में शानदार जॉब ग्रोथ, उदयपुर और इंदौर रहे आगे

छोटे शहरों में 2024 में शानदार जॉब ग्रोथ, उदयपुर और इंदौर रहे आगे नई दिल्ली। इंदौर, उदयपुर, भुवनेश्वर और जयपुर में इस साल जॉब ग्रोथ शानदार रही है। इसमें 17 प्रतिशत के साथ उदयपुर शीर्ष पर रहा है। यह जानकारी सोमवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई। इंदौर नौकरियों में 14 प्रतिशत की बढ़त […]