Deepika Padukone shares her views on the working hours debate

दीपिका पादुकोण ने वर्किंग आवर्स डिबेट पर रखा अपना नजरिया, कही कमाल की बात!

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने वर्किंग आवर्स डिबेट पर रखा अपना नजरिया, कही कमाल की बात!

वर्किंग आवर्स डिबेट पर दीपिका पादुकोण की राय ने सभी को किया प्रभावित, कही सराहनीय बात

Mumbai: वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर दीपिका पादुकोण ने मध्य प्रदेश का दौरा किया, जहाँ उन्होंने अपने फाउंडेशन लिव लव लाफ के 10 साल पूरे होने का खास जश्न मनाया। यह फाउंडेशन देशभर में मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता और समर्थन देने में खास भूमिका निभा रहा है। एक्टर जो पिछले दस साल से मेटल हेल्थ के लिए मज़बूत आवाज़ रही हैं, उन्होंने इस कार्यक्रम में अपने सफर और फाउंडेशन के असर के बारे में बात की। यह दौरा सिर्फ फाउंडेशन की सफलता का जश्न नहीं था, बल्कि देश में मेंटल हेल्थ को लेकर बनी झिझक को खत्म करने के लिए उनके समर्पण को दोहराने जैसा था।

Instagram will load in the frontend.

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी लगा कि जो उन्हें सही लगता है, उसकी मांग करने के लिए उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी, तो दीपिका ने बहुत सोच-समझकर जवाब दिया, ऐसा जवाब जो उनकी सादगी और ईमानदारी दोनों को दर्शाता है।
“मैंने ये कई लेवल्स पर किया है, मेरे लिए ये नई बात नहीं है। मुझे लगता है कि पैमेंट जैसी चीज़ों के मामले में भी मुझे जो कुछ भी मिला, उससे निपटना पड़ा। मुझे नहीं पता इसे क्या कहूँ, लेकिन मैं हमेशा अपनी लड़ाइयाँ चुपचाप लड़ती हूँ। और किसी अजीब वजह से कभी-कभी ये सार्वजनिक हो जाती हैं, जो मेरे तरीके की बात नहीं है और न ही मैं ऐसे पली-बढ़ी हूँ। लेकिन हाँ, अपनी लड़ाइयाँ लड़ना और इसे चुपचाप और गरिमा के साथ करना ही मेरा तरीका है।” उनके शब्दों ने न सिर्फ उनके सफर को बयान किया, बल्कि इंडस्ट्री में हो रही बातों पर भी रोशनी डाली, जहां बराबरी, इंसाफ और सम्मान की चर्चा होती है। अपनी पहचान के मुताबिक, दीपिका आज भी अपने हर मकसद को बेहद सादगी, हिम्मत और सच्चाई के साथ आगे बढ़ा रही हैं, भले ही वो पर्दे पर हो या उसके बाहर हो। अपने काम और अपने शब्दों के ज़रिए दीपिका पादुकोण एक बार फिर सबको याद दिलाती हैं कि ताकत हमेशा ज़ोर से बोलने में नहीं होती, बल्कि कभी-कभी वो खामोशी, सादगी और आपके मकसद में भी झलकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

TAATH KANA: जिद्द आणि संघर्षाची उत्कंठावर्धक कथा- ‘ताठ कणा’

TAATH KANA: जिद्द आणि संघर्षाची उत्कंठावर्धक कथा- ‘ताठ कणा’ Mumbai: ‘माणसाला धैर्य त्याच्याच ताठ कण्यामुळे मिळते’, हे वि.वा. शिरवाडकरांचे वाक्य डॉ. प्रेमानंद रामाणी यांनी आपल्या कार्यकर्तृत्वाने सिद्ध करून दाखविले आहे. न्यूरोस्पाईन सर्जरीला एक नवी दिशा देऊन हजारो रुग्णांना उपचार व आपल्या मौलिक मार्गदर्शनाने ‘ताठ कण्याने’ जगायला शिकवणारे जगप्रसिद्ध शल्यचिकित्सक डॉ. प्रेमानंद रामाणी यांनी मानवतेच्या तत्वाचा […]

अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने आर्यन खान के साथ वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की वेडिंग रिसेप्शन में दी शिरकत

अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने आर्यन खान के साथ वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की वेडिंग रिसेप्शन में दी शिरकत Mumbai: अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की भव्य वेडिंग रिसेप्शन में अपनी खूबसूरत अदाओं और दिलकश अंदाज़ से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बारीकी से सजे हुए पेस्टल लहंगे में सजी […]