Defense Minister Rajnath Singh reached Bhuj Airbase

भुज एयरबेस पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा— भारतीय वायुसेना ने महज 23 मिनट में दुश्मन के मंसूबों को ध्वस्त करके रख दिया

भुज एयरबेस पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा— भारतीय वायुसेना ने महज 23 मिनट में दुश्मन के मंसूबों को ध्वस्त करके रख दिया

भुज । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात स्थित भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया और सैनिकों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता की सराहना की। उन्होंने कहा, कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी करते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के साहस और सटीकता की तारीफ करते हुए कहा कि महज 23 मिनट में भारतीय वायुसेना ने दुश्मन के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम बताया। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि वहां परमाणु हथियारों का होना और आतंकवादियों की पहुंच में होना पूरी दुनिया के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा, कि पाकिस्तान ऐसे बारूद के ढेर पर बैठा है, जिसके चारों ओर माचिसें आपस में लड़ रही हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, कि कागज का है लिबास, चिरागों का शहर है, चलना संभल-संभलकर क्योंकि तुम नशे में हो। यह बयान पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देता है कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर तक जा सकता है और हर खतरे का जवाब देने में सक्षम है।
सैनिकों के शौर्य को किया सलाम
अपने संबोधन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना का मनोबल, तैयारी और त्वरित प्रतिक्रिया दर्शाता है कि भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देता, बल्कि पहल भी करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना सिर्फ देश की सीमाओं की रक्षा नहीं करती, बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक युद्ध में अग्रिम पंक्ति में खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

यूजीसी के समानता नियमों की संवैधानिक वैधता पर बहस, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱यूजीसी के समानता नियमों की संवैधानिक वैधता पर बहस, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार नई दिल्ली । सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता को बढ़ावा देना) विनियम, 2026 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने पर सहमति जता […]

एनआईए की कोर्ट ने जासूसी मामले में अल्ताफ हुसैन को साढ़े पांच साल की सजा सुनाई

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनआईए की कोर्ट ने जासूसी मामले में अल्ताफ हुसैन को साढ़े पांच साल की सजा सुनाई नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशाखापत्तनम कोर्ट ने जासूसी मामले में एक दोषी को साढ़े पांच साल की सजा सुनाई है। मामले में दोषी अल्ताफ हुसैन घांची उर्फ शकील ने पाकिस्तान […]