Dhanteras 29 October 2024: धनतेरस की खरीदारी और पूजा का शुभ मुहूर्त आइये जानते हैं..

 

Dhanteras 29 October 2024: धनतेरस की खरीदारी और पूजा का शुभ मुहूर्त आइये जानते हैं..

UNN – धनतेरस से पांच दिवसीय दीपावली त्यौहार की शुरुआत होती है। पहले दिन धनतेरस का त्यौहार उसके बाद नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और आखिर में भैया दूज का त्यौहार मनाया जाता है। हिंदू धर्म में धनतेरस का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान धन्वंतरि के साथ कुबेर जी और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इससे साथ ही धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, वाहन, झाड़ू इत्यादि नई चीजें खरीदने की परंपरा है। मान्यता है कि धनतेरस के दिन कुछ नया खरीदने से धन-संपत्ति में बरकत होती है। तो आइए जानते हैं कि सबसे उत्तम मुहूर्त क्या रहेगा।
कार्तिक मास कृष्णपक्ष तिथि प्रदोष (द्वादशी मिश्रित त्रियोदशी) धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को मनाया जाएगा। धनतेरस के दिन त्रिपुष्कर योग बन रहा है।
त्रिपुष्कर योग 29 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को प्रातः छह बजकर 27 मिनट से रात आठ बजकर छह मिनट तक रहेगा। हृदयपीठ पंचांग के अनुसार, धनतेरस के दिन स्थिर लग्न का शुभ मुहूर्त का समय शाम 06:42 से रात 08:40 मिनट तक रहेगा।
धनतेरस का महत्व
धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहा जाता है। धनतेरस या धनत्रयोदशी दो शब्दों से मिलकर बना है पहला ‘धन’यानि धन- संपत्ति और दूसरा ‘तेरस या त्रयोदशी’। धनतेरस का दिन धन्वन्तरि त्रयोदशी या धन्वन्तरि जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। भगवान धन्वन्तरि को आयुर्वेद का देवता माना जाता है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन खरीदी गई चीज अक्षय फल प्रदान करने वाली होती है। कहा जाता है कि धनतेरस के दिन ली गई वस्तु में आने वाले समय में तेरह गुना इजाफा होता है, इसलिए धनतेरस के दिन सोना, चांदी, भूमि और वाहन खरीदना अति शुभ माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP-indore: वसंतोत्सव पर विद्या की देवी मां सरस्वती की हुई आराधना

वसंतोत्सव पर विद्या की देवी मां सरस्वती की हुई आराधना पत्रकार, नेता, समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी भी हुए शामिल इंदौर । वसंत पंचमी के अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी वसंतोत्सव मनाया गया। प्रेस क्लब परिसर में स्थित मंदिर में विराजमान विद्या की देवी मां सरस्वती का विधि-विधान से […]

prayagraj kumbh mela 2025: महाकुंभ में आए 95 साल के अघोरी बाबा की भविष्यवाणी ने सबको चौंकाया

चिता जल जाएगी और हवा काली हो जाएगी, गंगा रोयेगी, आंसू मैदानों पर गिरेंगे महाकुंभ में आए 95 साल के अघोरी बाबा की भविष्यवाणी ने सबको चौंकाया प्रयागराज । महाकुंभ में 95 साल के एक अघोरी बाबा ने सभी का ध्यान खींच रखा है। बाबा का नाम कालपुरुष है। उनका भस्म से सना चेहरा देखकर […]