Dilip Mehta Bhagyashree

दिलीप मेहता ने दो भजन किए रिलीज

 

इंदौर। विगत दिनों इंदौर के दिलीप मेहता के बॉलीवुड के फि़ल्म प्रोडक्शन हाउस गुरुपद रज फि़ल्म द्वारा बनाये गये दो भजन म्यूजिक कम्पनी टी सीरीज़ ,और ज़ी म्युजि़क द्वारा क्रमश: रिलीज़ किये गये, जिसमें अत्यंत मधुर शिव भजन अनुराधा पोडवाल ,और दिलीप मेहता की आवाज़ में है।साथ ही इसके वीडियो में मैंने प्यार किया फेम् भाग्यश्री और दिलीप मेहता नजऱ आ रहे हैं। दूसरा भजन टी सीरीज़ म्यूजिक कम्पनी द्वारा लॉन्च किया गया राम नवमी के पावन अवसर पर जिसे गया है दिलीप मेहता ने और वीडियो में अभिनय किया है परीक्षित साहनी पुष्पा वर्मा किशोरी शहाणे , सूरज थापर अक्षय, शीतल और हर्षित कौर द्वारा । राम भगवान के इस भजन एक तेरा सुमिरन असल मे एक धार्मिक शार्ट फि़ल्म का भजन है, जो लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।इसका संगीत और निर्देशन कार्तिकेय तिवारी ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

आपका पैसा, आपका अधिकार भूली वित्तीय संपत्ति को नए अवसर में बदलने का मौका

आपका पैसा, आपका अधिकार भूली वित्तीय संपत्ति को नए अवसर में बदलने का मौका -पीएम मोदी बोले-हम सब मिलकर एक पारदर्शी, सशक्त और समावेशी भारत का निर्माण करें नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आपका पैसा, आपका अधिकार पहल का मकसद यह पक्का करना है कि हर नागरिक अपने हक […]