ड्राइवर अंकल नशे में झूम रहे थे…घायल बच्चों ने मंत्री को सुनाई पूरी घटना

नई दिल्ली – हरियाणा में आज सुबह हुए दर्दनाक हादसे में 8 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। महेंद्रगढ़ जिला के गांव उन्हानी में हुए स्कूल हादसे में घायल बच्चों ने इस पूरी घटना की सच्चाई बयां की। जिसमें पुलिस ने बताया कि स्कूल बस ड्राइवर नशे में था।
स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से यह हादसा हुआ। इसमें 8 विद्यार्थियों की मौत हो गई और करीब 20 घायल हो गये। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।”
ड्राइवर अंकल नशे में झूम रहे थे
वहीं, घायल और इस हादसे के चश्मदीद बच्चों ने बताया कि स्कूल बस की गति काफी तेज थी। अचानक बस हिचकोले खाने लगी और कुछ ही देर बाद तेज धमाके के साथ बस पलट गई। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। बच्चों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि ड्राइवर अंकल नशे में झूम रहे थे। बच्चों ने बताया कि घटना स्थल के समीप ही नहर भी थी। अगर बस नहर में गिर गई होती तो शायद उनकी भी जान नहीं बचती।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जीएल पब्लिक स्कूल में आज सार्वजनिक अवकाश था , लेकिन यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बच्चों को लेने के लिए बस भेजी गयी थी जिसमें करीब 35-40 बच्चे सवार थे। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी। हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच और बचावकार्य शुरू किया। घायल बच्चों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल बच्चों को रेवाडी अस्पताल रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

उत्तर प्रदेश में तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने पर योगी सरकार का फोकस

उत्तर प्रदेश में तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने पर योगी सरकार का फोकस लखनऊ । योगी सरकार प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। इसी दिशा में प्रदेश के चार राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों को आधुनिक और […]

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]