ड्राइवर अंकल नशे में झूम रहे थे…घायल बच्चों ने मंत्री को सुनाई पूरी घटना

नई दिल्ली – हरियाणा में आज सुबह हुए दर्दनाक हादसे में 8 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। महेंद्रगढ़ जिला के गांव उन्हानी में हुए स्कूल हादसे में घायल बच्चों ने इस पूरी घटना की सच्चाई बयां की। जिसमें पुलिस ने बताया कि स्कूल बस ड्राइवर नशे में था।
स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से यह हादसा हुआ। इसमें 8 विद्यार्थियों की मौत हो गई और करीब 20 घायल हो गये। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।”
ड्राइवर अंकल नशे में झूम रहे थे
वहीं, घायल और इस हादसे के चश्मदीद बच्चों ने बताया कि स्कूल बस की गति काफी तेज थी। अचानक बस हिचकोले खाने लगी और कुछ ही देर बाद तेज धमाके के साथ बस पलट गई। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। बच्चों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि ड्राइवर अंकल नशे में झूम रहे थे। बच्चों ने बताया कि घटना स्थल के समीप ही नहर भी थी। अगर बस नहर में गिर गई होती तो शायद उनकी भी जान नहीं बचती।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जीएल पब्लिक स्कूल में आज सार्वजनिक अवकाश था , लेकिन यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बच्चों को लेने के लिए बस भेजी गयी थी जिसमें करीब 35-40 बच्चे सवार थे। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी। हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच और बचावकार्य शुरू किया। घायल बच्चों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल बच्चों को रेवाडी अस्पताल रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

गुना मारकी महू में टपरे के नीचे संचालित स्कूल की जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्परता से लिया संज्ञान

गुना मारकी महू में टपरे के नीचे संचालित स्कूल की जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्परता से लिया संज्ञान – अपने बेंगलुरु दौरे के बीच, सिंधिया ने किया कलेक्टर को कॉल, भवन निर्माण के दिए निर्देश -निर्माण कार्य एक से दो दिन में होगा प्रारंभ: कलेक्टर गुना । गुना जिले के बमोरी […]

दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर तैरने लगी कारें, रुद्रप्रयाग में सड़क पर गिरा पहाड़

दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर तैरने लगी कारें, रुद्रप्रयाग में सड़क पर गिरा पहाड़ लगातार बारिश से देश कई राज्यों में हालात बदतर, चारधाम यात्रा भी रोकी नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में बीते 12 घंटे से तेज बारिश जारी है। बुधवार शाम हुई बारिश के बाद दिल्ली और गुरुग्राम की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। […]