छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 12 नक्सली
नई दिल्ली- छत्तीसगढ़ के गढ़चिरोली में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई है। इस एनकाउंटर में सेना के जवानों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। नक्सलियों के पास से एके 47 समेत कई आटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ कांकेर और गढ़चिरौली सीमा पर हुई। इस मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।