FIGHTER : फाइटर’ का लेटेस्ट गाना ‘इश्क जैसा कुछ’ हुआ रिलीज : Watch Video

 

फाइटर’ का लेटेस्ट गाना ‘इश्क जैसा कुछ’ हुआ रिलीज : Watch Video

 

 

Mumbai: 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फाइटर’ अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा डांस नंबर ‘इश्क जैसा कुछ’ रिलीज कर दिया है, जिसके लिए समां उन्होंने पहले ही बांध दिया था। इस गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की शानदार और ताजा केमिस्ट्री के जरिए रोमांस दिखाया गया है। यह गाना अपने शानदार रोमांटिक ट्रैक, ऋतिक और दीपिका की जबरदस्त जोड़ी के बीच की दमदार केमिस्ट्री, खूबसूरत नजारे और गहराई से जुड़ने वाले म्यूजिक के साथ दर्शकों के दिलों को दीवाना करता है। विशाल-शेखर, शिल्पा राव और मेलो डी ने इस गाने को अपनी असाधारण आवाज दी है, जो कुमार, मेलो डी और विशाल ददलानी द्वारा तैयार किए गए लीरिक्स को कॉम्प्लीमेंट करता है। इस गाने को विशाल और शेखर ने कंपोज किया हैं। वहीं बॉस्को-सीज़र की कोरियोग्राफ के साथ यह गाना एक अनूठा रोमांटिक हिट होने का वादा करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

राधिका मदान (Radhika Madan)ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी..

राधिका मदान ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी.. Mumbai: राधिका मदान बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली राधिका ने बॉलीवुड में फिल्म पटाखा से कदम रखा था और लोगों का खूब दिल जीता था। अब हाल ही में इस एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म पर चुप्पी तोड़ी […]

ओटीटी कलाकारों को खुलकर काम करने का मौका दे रहा – सोनाक्षी सिन्हा

ओटीटी कलाकारों को खुलकर काम करने का मौका दे रहा Mumbai: हाल ही में स्ट्रीमिंग फिल्म ककुड़ा में नजर आई बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने ओटीटी प्‍लेटफॉर्म को बहुत अहम बताया। सोनाक्षी ने कहा कि यह कलाकारों को अपने किरदारों की गहराई को समझने और उन्हें निभाने का मौका देता है। एक अवॉर्ड शो में […]