FIGHTER : फाइटर’ का लेटेस्ट गाना ‘इश्क जैसा कुछ’ हुआ रिलीज : Watch Video
फाइटर’ का लेटेस्ट गाना ‘इश्क जैसा कुछ’ हुआ रिलीज : Watch Video
Mumbai: 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फाइटर’ अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा डांस नंबर ‘इश्क जैसा कुछ’ रिलीज कर दिया है, जिसके लिए समां उन्होंने पहले ही बांध दिया था। इस गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की शानदार और ताजा केमिस्ट्री के जरिए रोमांस दिखाया गया है। यह गाना अपने शानदार रोमांटिक ट्रैक, ऋतिक और दीपिका की जबरदस्त जोड़ी के बीच की दमदार केमिस्ट्री, खूबसूरत नजारे और गहराई से जुड़ने वाले म्यूजिक के साथ दर्शकों के दिलों को दीवाना करता है। विशाल-शेखर, शिल्पा राव और मेलो डी ने इस गाने को अपनी असाधारण आवाज दी है, जो कुमार, मेलो डी और विशाल ददलानी द्वारा तैयार किए गए लीरिक्स को कॉम्प्लीमेंट करता है। इस गाने को विशाल और शेखर ने कंपोज किया हैं। वहीं बॉस्को-सीज़र की कोरियोग्राफ के साथ यह गाना एक अनूठा रोमांटिक हिट होने का वादा करता है.