Fourth batch of over 6,900 pilgrims leaves from Jammu base camp

जम्मू आधार शिविर से 6,900 से अधिक श्रद्धालुओं का चौथा जत्था रवाना

जम्मू आधार शिविर से 6,900 से अधिक श्रद्धालुओं का चौथा जत्था रवाना

अब तक करीब 30,000 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके

जम्मू, । दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए भारी बारिश के बीच शनिवार सुबह 6,900 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो जुलाई को 38 दिवसीय वार्षिक यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक करीब 30,000 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
अधिकारियों के अनुसार, श्रद्धालुओं के चौथे जत्थे में कुल 6,979 श्रद्धालु शामिल हैं जिसमें 5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु-साध्वियां और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। ये सभी श्रद्धालु सुबह साढ़े तीन बजे से चार बजकर पांच मिनट के बीच दो काफिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुए।
अधिकारियों ने बताया कि इसमें 4,226 श्रद्धालु पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से नुनवान आधार शिविर के लिए 161 वाहनों में रवाना हुए, जबकि 2,753 श्रद्धालु 151 वाहनों में छोटे लेकिन दुर्गम 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से रवाना हुए। जम्मू आधार शिविर से बुधवार से अब तक कुल 24,528 श्रद्धालु घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके पहले सुबह का वातावरण भक्ति, उत्साह और देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया। श्रद्धालुओं की जुबां पर बम बम भोले, बोले बाबा की जय और जय-जय श्रीराम जैसे जयकारे गूंज रहे थे, वहीं कुछ श्रद्धालु इंडियन आर्मी जिंदाबाद और सेना जिंदाबाद के नारे लगाते दिखाई दिए। कुछ श्रद्धालु अपने हाथों में छोटे पौधे लेकर चल रहे थे, जिन पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के स्टीकर लगे थे, जो पर्यावरण और सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह ० केन्द्रीय गृह अमित शाह ने बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह को संबोधित किया ० अगले 5 साल में बस्तर संभाग देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा ० नक्सलवाद छोड़कर 700 से अधिक युवाओं का बस्तर ओलंपिक 2025 से जुड़ना […]

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार -एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की शोक सभा में शामिल होने गई थीं तेहरान । ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया गया है। नगरिस मशहद शहर में एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की एक शोक सभा में शामिल होने गई […]