जम्मू आधार शिविर से 6,900 से अधिक श्रद्धालुओं का चौथा जत्था रवाना

जम्मू आधार शिविर से 6,900 से अधिक श्रद्धालुओं का चौथा जत्था रवाना

अब तक करीब 30,000 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके

जम्मू, । दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए भारी बारिश के बीच शनिवार सुबह 6,900 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो जुलाई को 38 दिवसीय वार्षिक यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक करीब 30,000 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
अधिकारियों के अनुसार, श्रद्धालुओं के चौथे जत्थे में कुल 6,979 श्रद्धालु शामिल हैं जिसमें 5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु-साध्वियां और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। ये सभी श्रद्धालु सुबह साढ़े तीन बजे से चार बजकर पांच मिनट के बीच दो काफिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुए।
अधिकारियों ने बताया कि इसमें 4,226 श्रद्धालु पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से नुनवान आधार शिविर के लिए 161 वाहनों में रवाना हुए, जबकि 2,753 श्रद्धालु 151 वाहनों में छोटे लेकिन दुर्गम 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से रवाना हुए। जम्मू आधार शिविर से बुधवार से अब तक कुल 24,528 श्रद्धालु घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके पहले सुबह का वातावरण भक्ति, उत्साह और देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया। श्रद्धालुओं की जुबां पर बम बम भोले, बोले बाबा की जय और जय-जय श्रीराम जैसे जयकारे गूंज रहे थे, वहीं कुछ श्रद्धालु इंडियन आर्मी जिंदाबाद और सेना जिंदाबाद के नारे लगाते दिखाई दिए। कुछ श्रद्धालु अपने हाथों में छोटे पौधे लेकर चल रहे थे, जिन पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के स्टीकर लगे थे, जो पर्यावरण और सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PM मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

पीएम मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान -अब तक का 27वां इंटरनेशनल अवॉर्ड विंडहोक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया। नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने उन्हें यह सम्मान दिया। पीएम मोदी बुधवार सुबह एक दिन […]

आज 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने किया भारत बंद का आयोजन, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ

आज 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने किया भारत बंद का आयोजन, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 25 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के शामिल होने की उम्मीद नई दिल्ली । बुधवार 2025 को भारत में एक बड़े स्तर पर भारत बंद का आयोजन होने की तैयारी है। यह हड़ताल 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाई […]