ट्रंप और मेलानिया का रोमांटिक अंदाज, व्हाइट हाउस की बालकनी पर डांस और Kiss वायरल
ट्रंप और मेलानिया का रोमांटिक अंदाज, व्हाइट हाउस की बालकनी पर डांस और Kiss वायरल
UNN: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ने व्हाइट हाउस की ट्रूमन बालकनी से इंडिपेंडेंस डे की आतिशबाज़ी देखी। इसी दौरान उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया, किस किया और साथ में ‘ट्रम्प डांस’ किया, जिससे संपूर्ण कार्यक्रम में एक रोमांटिक और जोशीला माहौल बन गया। ट्रंप ने धमाकेदार अंदाज़ में हिप स्वे और फिस्ट-पंच मूव्स के साथ अपना प्रसिद्ध डांस स्टेप दोहराया, जिसे मेलानिया ने भी नजाकत से अपनाया—वे उनके कंधे से हाथ ऊपर-नीचे लहराकर झूमती नज़र आईं। तारीख थी 4 जुलाई, अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस का 249वां वर्ष और इस मौके पर ट्रंप ने हाल ही में पारित हुआ अपना मंत्रिमंडलीय विधेयक “Big, Beautiful Bill Act” भी साइन किया था।