गौतम अडानी ने हासिल किया एशिया के दूसरे सबसे अमीर होने का तमगा

 

नई दिल्ली। जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट सामने आई थी। इस रिपोर्ट में अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप (Adani Group) पर शेयरों में हेर-फेर और कर्ज से जुड़े 88 सवाल उठाए थे। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही अडानी की कंपनियों के शेयर एक के बाद नीचे लुड़कने लगें। करीब दो महीनों तक शेयरों में गिरावट देखी गई। करीब दो महीनों तक चली गिरावट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर 80 फीसदी से अधिक टूट गए थे। इसके कारण दुनिया के टॉप अरबपतियों में ऊपर रहने वाले गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) भी गिर गई थी। हालांकि अब एक बार फिर गौतम अडानी अपने उसी रूतबे में वापस आ गए हैं। अरबपति गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर होने का तमगा हासिल कर लिया है। अरबपति गौतम अडानी ने अपना खोया हुआ रूतबा फिर से पा लिया है। वो दुनिया के अमीरों की टॉप 20 लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा रैंकिंग में 64.3 अरब डॉलर के साथ गौतम अडानी 20वें स्थान पर थे। गौतम अडानी ने बीते दिन बुधवार को कमाई करने वाले अरबपतियों की लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस लिस्ट में बुधवार को कमाई के मामले में पहले स्थान पर माइकल डेल रहे। माइकल डेल ने 1.22 अरब डॉलर की कमाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

एचटेक ने भारत में ऑनर90 5जी पेश किया

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  एचटेक ने भारत में ऑनर90 5जी पेश किया · स्मार्टफोन फोटोग्राफी और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में अत्याधुनिक प्रगति पेश करते हुए ऑनर90 5जी में 200 मेगापिक्सल का शानदार प्राइमरी कैमरा है, इसका डिस्प्ले उद्योग में सबसे बेहतर है और लग्ज़री प्रदर्शित करते हुए इसमें आकर्षक मिनिमलिस्ट डिज़ाइन है। · ग्राहकों […]

IPL : आईपीएल इकोसिस्टम वैल्यू 92,500 करोड़ रुपये आंकी गई

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  नई दिल्ली। डी एंड पी इंडिया एडवाइजरी सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल इकोसिस्टम का मूल्य 87,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 92,500 करोड़ रुपये हो गया है, जो लगभग 6.3 प्रतिशत की वृद्धि है। अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में, यह 10.9 अरब डॉलर से 11.2 अरब डॉलर की […]