श्रीनगर के रविवारीय बाजार में हुआ ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 लोग घायल
श्रीनगर के रविवारीय बाजार में हुआ ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 लोग घायल
सीएम उमर ने आतंकी हमलों पर जताई चिंता
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के करीब स्थित संडे मार्केट में हुए ग्रेनेड ब्लास्ट में कम से कम 12 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। आतंकी हमलों को लेकर सीएम उमर ने चिंता जाहिर की है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, कि निर्दोष दुकानदारों और नागरिकों पर इस तरह के हमले का कोई औचित्य नहीं हो सकता है। उन्होंने सुरक्षा तंत्र से आग्रह किया कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें, ताकि लोग बिना डर के अपना जीवन जी सकें।
कश्मीर में हुए ग्रेनेड हमले में करीब 12 लोग घायल बताए गए हैं जिन्हें तुरंत श्रीमहाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) में भर्ती कराया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तस्नीम शौकत ने मीडिया को बताया है कि घायलों में आठ पुरुष और एक महिला शामिल हैं और सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। घायल व्यक्तियों में मिस्बा (17 वर्ष), निवासी टैंट्री, नौगाम, अजान कालू (17 वर्ष), निवासी नूरबाग, हबीबुल्लाह राथर (50 वर्ष), निवासी कलूसा बांदीपोरा, अल्ताफ अहमद सीर (21 वर्ष), निवासी अमशीपोरा शोपियां, फैजल अहमद (16 वर्ष), निवासी खानियार उर फारूक, निवासी पट्टन, फैजान मुश्ताक (20 वर्ष), निवासी पंपोर, जाहिद (19 वर्ष), निवासी चेकपोरा कलां नौगाम, गुलाम मुहम्मद सोफी (55 वर्ष), निवासी चट्टाबल, सुमैया जान (45 वर्ष), निवासी नैदखाई सुम्बल आदि हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है। हमले के बाद सुरक्षा जांच को सुनिश्चित करने के लिए कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह को तैनात किया गया है, जबकि हमलावरों की तलाश में पुलिस और अर्धसैनिक बल भी सक्रिय हो गए हैं।
श्रीनगर में यह लगातार दूसरे दिन दूसरी बड़ी आतंकी घटना है। इससे एक दिन पहले, 2 नवंबर को खान्यार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया और कुछ गोला-बारूद भी बरामद किया गया था। इस मुठभेड़ में चार जवान भी घायल हुए थे। इसके अलावा, अनंतनाग में भी एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था, जिनमें से एक की पहचान जाहिद राशिद और दूसरे की पहचान अरबाज अहमद मीर के रूप में हुई थी। जानकारी के मुताबिक, दोनों को पाकिस्तान से आतंकी प्रशिक्षण प्राप्त था।