हार्दिक-नताशा ने हिन्दू रीति-रिवाज से लिए फेरे
उदयपुर। इंडियन क्रिकेट टीम (टी-20) के कैप्टन हार्दिक पंड्या ने बुधवार को हिंदू धर्म के अनुसार शादी की और फेरे लिए। परम्परागत तरीके से उदयसागर लेक में बने रैफल्स होटल के अंदर ही बारात निकाली गई। इस रॉयल वेडिंग में क्रिकेट और बॉलीवुड स्टार्स के अलावा अन्य कई हस्तियां शामिल हुए। बुधवार को आने वाले प्रमुख मेहमानों में देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी भी शामिल थे।
हार्दिक विंटेज कार में दूल्हा बनकर बैठे थे, उनके साथ कुनाल भी थे। हार्दिक क्रीम कलर की शेरवानी पहने थे, वहीं उनके भाई नै भी इसी कलर के कपड़े पहने हुए थे। सोमवार को हार्दिक और नताशा ने ईसाई रीतिरिवाज से शादी की थी। जिसमें हार्दिक ब्लैक सूट और नताशा व्हाइट गाउन में नजर आईं। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर वेन्यू में पहुंचे। शादी के बाद दोनों डांस करते हुए स्टेज तक पहुंचे। देर रात तक चली पार्टी में गेस्ट ने खूब एंजॉय किया। इस वेडिंग का बुधवार को वीडियो भी सामने आया है। इसमें हार्दिक और नताशा वाइन की बॉटल खोलकर सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं।
हार्दिक और नताशा की रॉयल वेडिंग में पूर्व इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी, इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, ईशान किशन, पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, एक्टर जय भानुशाली, उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस, केजीएफ फिल्म के स्टार एक्टर यश के अलावा अन्य मेहमान भी शामिल हुए।