हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने की पीएम मोदी से मुलाकात

 

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में भारी वर्षा के कारण हुए जलभराव की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और साथ ही 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा भी की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में पूरी हुई केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें हरियाणा में कुछ बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने का निमंत्रण भी दिया। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश में जलभराव तथा बाढ़ जैसी वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है। पिछले दो दिनों के दौरान हरियाणा में बारिश अच्छी हुई है और हिमाचल प्रदेश में भी ज्यादा बारिश होने के कारण भारी मात्रा में पानी हरियाणा में आ गया है। ज्यादा जलभराव वाले निचले स्थानों से लोगों को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित करना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि रविवार और सोमवार को बरसात के कारण यमुना नदी का पानी तीन लाख 60 हजार क्यूसिक को छू गया था लेकिन आज यमुना का जल स्तर तीन लाख क्यूसिक से नीचे आ गया है और मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अब अगले कुछ दिनों में राज्य में बरसात कम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति युवा भारतीय महिलाओं में बढ़ती उद्यमशीलता की लहर, अपना व्यवसाय शुरू करने का बढ़ता जुनून Mumbai: दुनिया भर में, खासतौर पर युवा महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना तेज़ी से बढ़ रही है। महिलाएं अपने सपनों को […]

60 साल के आमिर खान तीसरी बार बनेंगे दूल्हा! अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया मीडिया से

60 साल के आमिर खान तीसरी बार बनेंगे दूल्हा! अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया मीडिया से Mumbai: दो पत्नियों से अलग होने के बाद सुपरस्टार आमिर खान का दिल एक बार फिर किसी के लिए धड़क रहा है। जी, हां अपने 60वें जन्मदिन से पहले आमिर खान ने बता दिया है कि वह किसे […]