UP: कातिल मुस्कान के खौफ में आया पति, पत्नी की प्रेमी संग कराई शादी, रख लिए दोनो बच्चे
कातिल मुस्कान के खौफ में आया पति, पत्नी की प्रेमी संग कराई शादी, रख लिए दोनो बच्चे
UP: मेरठ कांड के मुस्कान कांड के बाद पति कुछ ज्यादा ही अलर्ट मोड में आ गए हैं। और उन्हें पत्नी के रूप में मुस्कान का खूंखार चेहरा नजर आने लगा है। इसी तरह के एक मामले में जिले में एक पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करायी। पहले पति ने अपनी पत्नी के साथ कोर्ट से नोटरी बयान हल्फ़ी बनवायी और उसके बाद एक मंदिर में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी, जिसके बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों के पास दो बच्चे भी हैं।
आपको बता दें कि पूरा मामला संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव का है जहा के निवासी युवक ने सोमवार को देर शाम अपनी पत्नी की शादी धनघटा स्थित दानीनाथ शिव मंदिर पर उसके प्रेमी संग कराकर उसे विदा कर दिया। धनघटा थाना क्षेत्र के बबलू पुत्र कल्लू की शादी वर्ष 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी तौली राम की बेटी राधिका के साथ हुई थी।
दोनों का परिवार खुशी-खुशी अपना जीवन यापन कर रहा था। उनके पास दो बच्चे हैं। जिसमें सात वर्षीय आर्यन और दो वर्षीय बेटी शिवानी हैं। बबलू रोजी-रोटी के चक्कर में घर से बाहर रहता था। इसी बीच उसकी पत्नी राधिका का गांव के ही एक युवक विकास पुत्र स्वर्गीय अच्छे लाल से प्रेम प्रसंग चलने लगा। इसकी जानकारी होने पर बबलू ने अपनी पत्नी को साथ लेकर धनघटा तहसील में पहुंचकर शपथ पत्र बनवाते हुए पत्नी को उसके प्रेमी के हाथों सौंप दिया। उसके बाद दोनों पक्ष धनघटा स्थित दानीनाथ शिव मंदिर पर पहुंचकर शादी किए। इस मौके पर हीरा, कल्लू, श्रीकांत, बेचू, जीतन, राम आश्रय, सुरेश, राम लुटावन समेत तमाम लोग मौजूद रहे।