मोदी है तो मुमकिन है और जय श्रीराम के नारों से गूंजा भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन

 

नई दिल्ली। दिल्ली में भारत मंडपम में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय अधिवेशन हो रहा है। इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन ”मोदी है तो मुमकिन’ और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा, जिसका वीडियो पार्टी ने अपने आधिकारिक अकाउंट एक्स पर शेयर किया।
भाजपा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”मोदी है तो मुमकिन है’ और जय श्रीराम के नारों के साथ भारत मंडपम, नई दिल्ली में शुरू हुआ भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी जैसे ही अधिवेशन के कार्यक्रम स्थल पर पार्टी का झंडा फहराने के बाद मंच पर पहुंचते हैं, तभी मंच के नीचे बैठे सभी भाजपा के लोग जो कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं, ‘मोदी है तो मुमकिन है और जय श्रीराम के नारे लगाते हैं।
इसके बाद पीएम मोदी भी पार्टी कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार करते हैं। इससे पहले पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत मंडपम में अधिवेशन की शुरुआत पार्टी का ध्वजारोहण करने के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। मंच पर भारत माता की तस्वीर के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर भी लगी थी, जिस पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने पुष्प अर्पित किए।
पीएम मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 और एनडीए 400 पार सीटें जीतने की बात कही। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि 100 दिन तक जनसंपर्क अभियान और भाजपा के 10 सालों कामकाज का प्रचार करना होगा। बता दें कि प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 17 और 18 फरवरी को भाजपा का दो दिन का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान के लिए 12 किलोमीटर का घाट तैयार, 13 जनवरी से शुरू

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान के लिए 12 किलोमीटर का घाट तैयार, 13 जनवरी से शुरू प्रयागराज – Mahakumbh 2025 :महाकुंभ मेले की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में है। 13 जनवरी से शुरू होनेवाले महाकुंभ में स्नान के लिए 12 किलोमीटर के क्षेत्र में घाटों का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के […]

चुनाव से पहले केजरीवाल का खेला, बीजेपी धर्मगुरुओं को किया पार्टी में शामिल

चुनाव से पहले केजरीवाल का खेला, बीजेपी धर्मगुरुओं को किया पार्टी में शामिल भगवा गमछा पहना किया स्वागत, सनातन सेवा समिति गठन का किया ऐलान नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। बुधवार को आप ने बीजेपी की दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट से […]