Ikkis First Review Review of Dharmendra's last film Ikkis

Ikkis First Review: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का रिव्यू , स्क्रीनिंग में भावुक हुए बॉबी-सनी देओल

Ikkis First Review: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का रिव्यू , स्क्रीनिंग में भावुक हुए बॉबी-सनी देओल

UNN@ वर्षा पारीख । श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग 29 दिसंबर 2025 को मुंबई में हुई। जिसमें सनी देओल, सलामन खान समेत कई बड़े स्टॉर्स पहुंचे। जिसके बाद सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म के पहले रिव्यू की हो रही है, जिसे मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने शेयर किया है। उनके मुताबिक, यह फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दिल से जुड़ी एक भावना है।
फिल्म की कहानी
‘इक्कीस’ एक बायोपिक वॉर ड्रामा है, जो परमवीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई में उनके अदम्य साहस और शहादत की कहानी को पर्दे पर लाती है। अरुण खेत्रपाल की भूमिका में अगस्त्य नंदा नजर आ रहे हैं। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धर्मेंद्र ने अरुण खेत्रपाल के पिता ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल (रिटायर्ड) का किरदार निभाया है। जयदीप अहलावत पाकिस्तानी सेना अधिकारी ब्रिगेडियर ख्वाजा मोहम्मद नसीर की भूमिका में हैं, जबकि राहुल देव लेफ्टिनेंट कर्नल (बाद में लेफ्टिनेंट जनरल) हनुत सिंह, MVC के रूप में दिखाई देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

गुजराती नाटक ..तुम पहले जैसे नहीं रहे” एक मनोरंजक कॉमेडी प्ले

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱गुजराती नाटक ..तुम पहले जैसे नहीं रहे” (Tame pehela jeva nathi raya) एक मनोरंजक कॉमेडी प्ले UNN@ वर्षा पारीख । ..तुम पहले जैसे नहीं रहे” एक मनोरंजक कॉमेडी प्ले यह नाटक गुजराती रंगमंच पर नवीनता और हास्य का संयोजन प्रस्तुत करता है। नाटक के मुख्य कलाकार विपुल विठलाणी और तोरल रासपुत्रा […]

Movie Review – तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी -Tu Meri Main Tera

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Movie Review – तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी -Tu Meri Main Tera रोमांटिक कॉमेडी और परिवार संबंधों की गहराई को दर्शाती है , तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी कलाकार – कार्तिक आर्यन , अनन्या पांडे , जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता लेखक – करण […]