IND vs PAK 2025 : एशिया कप में भारत की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात
IND vs PAK 2025 : एशिया कप में भारत की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। 128 रनों का लक्ष्य 15.5 ओवर में हासिल कर लिया गया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए। कुलदीप यादव ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए।
दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 74 रन ठोके। शुभमन गिल ने 47 रन का योगदान दिया। अंत में तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या नाबाद लौटे और टीम को जीत दिलाई। भारतीय पारी में संजू सैमसन (13 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। वहीं अबरार अहमद और फहीम अशरफ को 1-1 सफलता मिली। इससे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। सईम अयूब और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रन जोड़े। भारत की ओर से शिवम दुबे ने 2 विकेट झटके जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

