Indore National President JP Nadda

इंदौर में कलस्टर बैठक में बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्मार्ट युग है, स्मार्ट राजनीति करें

 

इंदौर – बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज इंदौर पहुंचे जहां उन्होंने पांच लोकसभा सीटों की क्लस्टर बैठक ली। इस दौरान उन्होंने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर, धार, रतलाम , खण्डवा और खरगोन की लोकसभा सीटों पर चर्चा की। इसके साथ ही 370 का मूल मंत्र कैसे धरातल पर उतारना है, इसे लेकर भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, स्मार्ट होने की जरूरत है। जैसा समाज वैसा स्वभाव जरूरी है। समाज में नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उसका विशेष भाव बताइए। इसका विशेष ख्याल रखें। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी लोकसभा चुनाव के लिए बूस्ट किया।
बैठक से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक है। इसमें हर लोकसभा के चुनाव प्रबंधन समिति के लोग शामिल हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जानकारी लेंगे क्या-क्या तैयारी हुई है और भविष्य में क्या तैयारी करना है उसका मार्गदर्शन देंगे। बीजेपी में संगठन महत्वपूर्ण होता है इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने इंदौर आए हैं। छिंदवाड़ा सीट 200 प्रतिशत हम जीतेंगे और 5 लाख का मेरा टारगेट है। 5 लाख वोट से चुनाव जीतेंगे। कमलनाथ के 12 सीट के दावे पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ अपनी सीट बचा लें वही बड़ी बात है।
इंदौर में आयोजित इस क्लस्टर बैठक में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ,कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया, विजय शाह, चैतन्य काश्यप, नागर सिंह चौहान, राज्य सभा सांसद , सुमेर सोलंकी ,बीजेपी प्रदेश मंत्री हितानंद शर्मा , एमपी लोकसभा प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह औऱ सभी क्लस्टर प्रभारी बैठक में रहेंगे मौजूद इसके साथ ही बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और जेपी नड्डा के साथ बंद कमरे में चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर को दी विकास की अनेक सौगातें

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर को दी विकास की अनेक सौगातें भूमिगत होगा मेट्रो का प्रमुख हिस्सा-राज्य सरकार देगी 800–900 करोड़ रुपए इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में रविवार को ब्रिलियेंट कन्वेशन सेंटर में इंदौर के विकास को नई गति देने के लिये महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री […]

Madhya Pradesh : इंदौर विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समीक्षा

Madhya Pradesh : इंदौर विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समीक्षा मेट्रोपॉलिटन सिटी, ट्रैफिक सुधार और बड़े शहरी प्रोजेक्ट्स पर समीक्षा बैठक मेट्रो रूट अंडरग्राउंड ही रहेगा, नाइट लाइफ पॉलिसी के तहत महिलाओं की सुरक्षा पर जोर इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में शहर के प्रमुख विकास कार्यों को लेकर […]