Madhya Pradesh: इंटरनेशनल फैशन ब्रांड एक्स टेप (fashion brand XTep) अब इंदौर में

 

International fashion brand XTep now in Indore

फैशन और स्पोर्टस की दुनिया में ख्याति प्राप्त International फैशन ब्रांड एक्स टेप ने इंदौर मे अपनी उपस्तिथि दर्ज करा दी है

Indore: इंदौर शहर के पॅाश एरिया संपना संगीता रोड पर 1200 स्क्वेयर फीट के विशाल एरिया में एक्स टेप के अंर्तराष्ट्र्ीय उत्पाद उपलब्ध है । मिताली गुप्ता , मर्चेडाइज मैनेजर , एक्स टेप ने शुभारंभ अवसर पर बताया कि हंागकंाग बेस्ड एक्स टेप बं्राड जूते, परिधान , और एसेसरीज सहित खेल उपकरण के डिजाइन , निर्माण, बिक्री के लिये जाना जाता है । विभिन्न देशो में 7100 से ज्यादा स्टोरो के साथ व्यापक वितरण नेटवर्क के साथ एक प्रमुख पेशेवर ब्रांड है । एक्स टेप अब मध्यप्रदेश के पहले स्टोर के रूप में इंदौर से अपनी शुरूआत कर रहा है भविष्य में हम मध्यप्रदेश में और भी विस्तार करेंगे । हमारे उत्पाद के बारे में बात करें तो कंफर्ट, टेक्नॅालाजी और फैशन का अनूठा कंाबिनेशन है , रनिंग ट्रे्निंग, अर्बन और केज्युअल केटेगरी मंे हमारे विश्वस्तरीय उत्पाद ग्राहको के लिये उपलब्ध है । शुभारंभ अवसर पर हम ग्राहको के लिये अनेक अॅाफर लेकर आये है , अपनी श्रेणी में हमारे उत्पाद अन्य कंपनियों से हटकर है । स्टोर पर 2000 रूपये से लगाकर 6000 रूपये तक की रेंज में विभिन्न उत्पाद उपलब्ध है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

फ़िज़िक्स वाला (पीडब्लू) लॉन्च करेगा 77 नए टेक-इनेबल्ड विद्यापीठ ऑफलाइन सेंटर्स

  फ़िज़िक्स वाला (पीडब्लू) लॉन्च करेगा 77 नए टेक-इनेबल्ड विद्यापीठ ऑफलाइन सेंटर्स: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अब और भी सुलभ फ़िज़िक्स वाला के अभी 126 विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स हैं Indore: फ़िज़िक्स वाला (पीडब्लू), भारत की प्रमुख एडटेक कंपनी, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए शैक्षणिक वर्ष 25-26 में 77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड लर्निंग सेंटर्स खोलने […]

Madhya Pradesh : प्रदेश को समृद्ध और संपन्न बनाना हमारा संकल्प : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  प्रदेश को समृद्ध और संपन्न बनाना हमारा संकल्प : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश को समृद्ध और संपन्न बनाना हमारा संकल्प है। उद्योग और निवेश गतिविधियों को विस्तार देने के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएँ मध्यप्रदेश में विद्यमान हैं। प्रदेश के उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करना हमारी […]