International Day of Yoga : अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस इंदौर – दो दिवसीय योग प्रर्दशनी शुरू , महापौर ने किया शुभारंभ

 

International Day of Yoga : अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस इंदौर – दो दिवसीय योग प्रर्दशनी शुरू , महापौर ने किया शुभारंभ

इंदौर: भारत सरकार, सूचना-प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दो दिवसीय प्रर्दशनी एवं योगाभ्यास कार्यक्रम आरम्भ हुआ। यह आयोजन बडा गणपति स्थित शासकीय कन्या उच्चतर.मा.विद्यालय आयोजित किया गया है । दो दिवसीय प्रर्दशनी का शुभारंभ 20.6.24 को महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी ने किया । यह प्रदर्शनी 21 जून को होने वाले योग दिवस पर सम्पन्न होगी। इस अवसर पर प्रश्नमंच,रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिताए आयोजित की जा रही है। विजेताओ को पुरस्कृत किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि योग का मतलब जोडना है, उन्होने कहा कि अपने जीवन शैली मे योग को नियमित स्थान दे ,ताकि हम स्वस्थ और निरोगी रह सके।

महापौर ने छात्राओ का आह्वान किया कि वे योग की गंभीरता को समझे,यहा पर केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित प्रदर्शनी मे बहुत सरल तरीके से योग के बारे मे बताया गया है। इस अवसर पर महापौर जी ने छात्राओ से संवाद भी किया। केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव तथा अन्य अतिथियो को प्रर्दशनी का अवलोकन कराया। इस अवसर पर रंगोली ,चित्रकला तथा प्रश्नमंच प्रतियोगिताए आयोजित की गई। सभी विजेताओ को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन योगाभ्यास के उपरांत अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। दो दिवसीय समारोह मे विभागीय सांस्कृतिक दल भारती कला संगम ने दल निर्देशक श्री अनिल भारती के निर्देशन मे शानदार प्रसतुतिया दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास, श्रीमती तारा पारगी उपस्थित निदेशक नेहरू युवा केन्द्र, प्राचार्य श्रीमती सीमा जैन सहित विद्यालय के शिक्षकों तथा बडी संख्या मे छात्राए उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति सुनैना शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

वार्ड 37 महालक्ष्मी नगर स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान का सौंदर्यीकरण

वार्ड 37 महालक्ष्मी नगर स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान का सौंदर्यीकरण 50 लाख की लागत से बनेगा आदर्श उद्यान इंदौर । वार्ड क्रमांक 37 महालक्ष्मी नगर स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान के सौंदर्यीकरण और इसे आदर्श उद्यान बनाने के लिए 50 लाख रुपये की लागत से भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक महेंद्र हार्डिया […]

रंगपंचमी को ध्यान में रखते हुए सरप्राइज कॉम्बिंग गश्त

रंगपंचमी को ध्यान में रखते हुए सरप्राइज कॉम्बिंग गश्त 1217 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 561 पर की उचित वैधानिक कार्यवाही इंदौर । शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु व आगामी त्यौहार रंगपंचमी व रमजान आदि को ध्यान में रखते हुए 16-17 मार्च की दरमियानी रात से सुबह तक नगरीय इंदौर […]