इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे जसप्रीत बुमराह

बर्मिघम । भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गुरुवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। बुमराह एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत के कप्तान बन गए हैं, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा पिछले हफ्ते लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के दूसरे दिन कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने मैच की पहली पारी में 25 रन बनाए थे, लेकिन कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण देने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। लेकिन शर्मा अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिससे कारण बुमराह शुक्रवार से एजबेस्टन में टीम की कप्तानी करेंगे। वह अब भारत के 36वें टेस्ट कप्तान बनेंगे। मार्च 1987 में बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ कपिल देव की अगुवाई करने के बाद भारत के टेस्ट कप्तान बनने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए, जो कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का अंतिम टेस्ट मैच भी था। बीसीसीआई ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से खेले जाने वाले पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित ने गुरुवार सुबह आरएटी परीक्षण के दौरान भी कोरोना संक्रमित पाए गए। ऑल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह को आगामी टेस्ट के लिए कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

IPL 2024 : केकेआर दूसरे और गुजरात छठे स्थान पर पहुंची

  मुम्बई । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ आईपीएल सत्र में जीत के साथ ही अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस भी 8वें से छठे स्थान पर पहुंच गयी है। नंबर एक स्थान पर […]

नरेन को आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मानते हैं गंभीर

  कोलकाता । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कोच गौतम गंभीर ने सुनील नरेन की जमकर प्रशंसा की है। गंभीर ने कहा कि नरेन को वह आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मानते हैं। गंभीर के अनुसार साल 2011 में नरेन को भारत के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में खेलने देखकर उन्हें पता चल गया था कि ये […]