Jharkhand is ready for investment: Chief Minister Soren

झारखंड निवेश के लिए तैयार है: मुख्यमंत्री सोरेन

झारखंड निवेश के लिए तैयार है: मुख्यमंत्री सोरेन

– गीगा फैक्ट्री स्थापित करने और फुटबॉल कोच प्रशिक्षण को लेकर हुआ एमओयू,
– प्रवासी भारतीयों से की निवेश पर चर्चा

बार्सिलोना/रांची । झारखंड को वैश्विक निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन इन दिनों स्पेन और स्वीडन की आधिकारिक यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने झारखंड में निवेश, उद्योग और खेल विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की।

फुटबॉल कोच प्रशिक्षण के लिए एमओयू
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बार्सिलोना स्थित प्रसिद्ध आरसीडी एस्पेनयॉल फुटबॉल क्लब ने झारखंड में खेल विशेषकर फुटबॉल के क्षेत्र में सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर का प्रस्ताव दिया है। इस सहयोग से राज्य के फुटबॉल कोचों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण मिल सकेगा, जिससे झारखंड के फुटबॉल खिलाड़ियों को भी लाभ होगा।

झारखंड में गीगा फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चेकोस्लोवाकिया स्थित टेस्ला ग्रुप के सीईओ डुशान लिचार्डस से मुलाकात की। उन्होंने झारखंड में गीगा फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव दिया, जो कि वाणिज्यिक और औद्योगिक बैटरियों के भंडारण और असेंबली पर केंद्रित होगी। यह संयंत्र नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है।

प्रवासी भारतीयों से स्टार्टअप और निवेश को लेकर चर्चा
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने बार्सिलोना में प्रवासी भारतीय व्यवसायियों और विशेषज्ञों से मुलाकात की। चर्चा के दौरान स्टार्टअप मेंटरशिप, क्लीन एनर्जी, पर्यावरणीय स्थिरता, सप्लाई चेन, बायो-फार्मास्यूटिकल, मेडटेक, लीगल सेक्टर, डेंटिस्ट्री और खेल विपणन जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं पर विचार हुआ।

प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि झारखंड में स्टार्टअप्स और उनके मेंटर्स की मैपिंग की जाए और उन्हें वैश्विक इनक्यूबेटर्स से जोड़ा जाए। इसके अलावा, कटहल और टमाटर जैसे स्थानीय उत्पादों के मूल्यवर्धित प्रसंस्करण, पारंपरिक चिकित्सा (होड़ोपैथी), अनुसंधान एवं बायोटेक जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं तलाशी जाएं। मुख्यमंत्री ने सभी निवेशकों और विशेषज्ञों को झारखंड आने और राज्य में निवेश करने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नीतिगत सुधार, निवेश सुविधा और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि झारखंड में निवेश को शीघ्र और सहज रूप से जमीन पर उतारने की प्रतिबद्धता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पेनिश कंपनियों के साथ लगातार संवाद, बैठकें और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि सहयोग के प्रयासों को ठोस रूप दिया जा सके। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की यह यात्रा झारखंड के लिए वैश्विक निवेश, स्टार्टअप विकास और खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए द्वार खोल सकती है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि झारखंड को एक निवेश-हितैषी, तकनीकी रूप से सक्षम और आर्थिक रूप से सशक्त राज्य के रूप में स्थापित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

आपका पैसा, आपका अधिकार भूली वित्तीय संपत्ति को नए अवसर में बदलने का मौका

आपका पैसा, आपका अधिकार भूली वित्तीय संपत्ति को नए अवसर में बदलने का मौका -पीएम मोदी बोले-हम सब मिलकर एक पारदर्शी, सशक्त और समावेशी भारत का निर्माण करें नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आपका पैसा, आपका अधिकार पहल का मकसद यह पक्का करना है कि हर नागरिक अपने हक […]