Jyoti Vennam created history, became the third woman archer

ज्योति वेन्नम ने रचा इतिहास, तीसरी महिला तीरंदाज बनीं

 

UNN: भारत की स्टार तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने शनिवार को तीरंदाजी विश्व कप में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। शंघाई में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप के राउंड 1 में उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त मेक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को शिकस्त दी। हालांकि उनकी चुनौती आसान नहीं थी। व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में ज्योति को कांटे की टक्कर का सामना करना पड़ा, लेकिन शूट-ऑफ के अतिरिक्त दबाव में भी ज्योति ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसी के साथ उन्होंने एक ही विश्व कप चरण में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगा दी। उनकी इस उपलब्धि ने भारत का नाम गौरवान्वित किया है।
विश्व कप में स्वर्ण पदक की हैट्रिक बनाने की उपलब्धि
दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी और एशियाई खेलों की चैंपियन ने विश्व कप में स्वर्ण पदक की हैट्रिक बनाने की उपलब्धि हासिल की है। ज्योति ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी और भारत की दूसरी महिला तीरंदाज बन गई हैं। ज्योति ने इससे पहले कंपाउंड मिक्स्ड और महिला कंपाउंड टीम में गोल्ड मेडल हासिल किए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

चौथा टी-20; न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱चौथा टी-20; न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया:सैंटनर ने 3 विकेट झटके; टिम साइफर्ट ने 62 रन बनाए UNN: न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत पर 50 रन की जीत हासिल की। बुधवार को विशाखापट्टनम में 216 रन का टारगेट चेज कर रही टीम इंडिया […]

India Vs Newzeland T-20 : भारत ने 10 ओवर में ही जीता मैच, न्यूजीलैंड पस्त

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱India Vs Newzeland T-20 : भारत ने 10 ओवर में ही जीता मैच, न्यूजीलैंड पस्त UNN: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रनों की सुनामी देखने को मिली। भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंद दिया है। टीम इंडिया ने 154 रनों के लक्ष्य को मात्र […]