केसरी वीर (Kesari Veer) का रोमांटिक गाना ‘पिघल कर पनाहों’ में हुआ रिलीज, इस गाने को मॉन्टी शर्मा (Monty Sharma) ने कंपोज किया है – Watch Song

केसरी वीर (Kesari Veer) का रोमांटिक गाना ‘पिघल कर पनाहों’ में हुआ रिलीज, इस गाने को मॉन्टी शर्मा (Monty Sharma) ने कंपोज किया है – Watch Song

 

Mumbai: सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और डेब्यूटेंट आकांक्षा शर्मा स्टारर केसरी वीर अपनी रिलीज़ की ओर तेजी से बढ़ रही है। फिल्म के प्रीमियर से पहले, मेकर्स ने तीसरा गाना ‘पिघल के पलों में’ रिलीज़ किया है, जिसमें सूरज और आकांक्षा के बीच एक नर्म और खूबसूरत रोमांस दिखाया गया है। यह नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी अपनी सुंदर डांस मूव्स और गहरी केमिस्ट्री के साथ फिल्म के ऐतिहासिक और एक्शन-भरे कैनवास में एक भावनात्मक पल जोड़ती है।

पिघल के पनाहों में’ को मशहूर गायकों शान और नीति मोहन ने गाया है। इस गाने को मॉन्टी शर्मा (Monty Sharma) ने कंपोज, अरेंज और प्रोड्यूस किया है, और इसके बोल मॉन्टी शर्मा व संचारी सेनगुप्ता ने लिखे हैं। गाना पैनोरमा म्यूज़िक लेबल के तहत रिलीज़ हुआ है। वहीं, हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ा दिया है। केसरी वीर 14वीं सदी के गुजरात में पवित्र सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए लड़े गए अनसंग योद्धाओं की वीरगाथा को बयां करती है। फिल्म में सुनील शेट्टी ने निडर योद्धा वेगड़ा जी की भूमिका निभाई है, सूरज पंचोली वीर हमीरजी गोहिल के किरदार में हैं, आकांक्षा शर्मा एक बहादुर योद्धा रजाल की भूमिका में नज़र आएंगी, जबकि विवेक ओबेरॉय ज़फ़र नामक क्रूर विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

सोनी के शो आमी डाकिनी के लिए जावेद अली ने रचा नया टाइटल ट्रैक

सोनी के शो आमी डाकिनी के लिए जावेद अली ने रचा नया टाइटल ट्रैक Mumbai: आहट के बाद अब सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न ला रहा है आमी डाकिनी। ये शो शुरू से अंत तक दर्शकों को बांधे रखने का वादा करता है। कोलकाता की खूबसूरत पृष्ठभूमि पर बनी इस कहानी में प्यार, जुदाई और बदले का […]