इंटरनेट पर धूम मचा रहा है खेसारी का गाना ‘मुर्गा ह असली’, 1 हफ्ते बाद भी है ट्रेंडिंग में
नई दिल्ली। देखिए साहब नया साल को आए हुए लगभग एक हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं। लेकिन लोगों के अंदर से जश्न और पार्टी की दीवानगी अभी तक नहीं उतरी है। और इसी का कारण है की भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार, ट्रेंडिंग स्टार और हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का गाना ‘मुर्गा ह असली’ अभी तक टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें ये गाना नए साल के मौके पर 29 दिसंबर को रिलीज किया गया था। लेकिन भोजपुरी गानो और खेसारी लाल यादव की लोकप्रियता के कारण आज तक लोग इस शानदार और तड़कते फड़कते गाने को अपना प्यार दे रहे हैं। खेसारी लाल यादव का गाना ‘मुर्गा ह असली’ यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज किया गया था। इस गाने में खेसारी लाल के साथ हॉटनेस का जलवा बिखेरते हुए महिमा सिंह नजर आ रही हैं। वैसे सभी को पता तो होगा ही की खेसारी लाल यादव एक उमदा अभिनेता के साथ साथ एक गायक भी हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=QL6c6W2j3Ds