Indore : इंदौर महोत्सव मेला लालबाग में अंतिम कुछ दिन शेष, डायनासोर के साथ अन्य वन पर जीवो की श्रृंखला
इंदौर महोत्सव मेला लालबाग में अंतिम कुछ दिन शेष
इंदौर महौउत्सव मेले में बच्चों के आकर्षण के लिए आधुनिक झूले के साथ , डायनासोर के साथ अन्य वन पर जीवो की श्रृंखला देखने को मिलेगी साथ ही संपूर्ण परिवार के लिए कई तरह के स्टॉल खाने पीने की के स्टाल भी यहां पर उपलब्ध है।
मेले के आयोजक पिंटू लश्करी ने बताया कि मेले के अंदर समपूर्ण पारिवारिक माहौल के अंदर आ रहे परिवारों को सुखद एहसास मिल रहा है उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हम परिवार के साथ बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले लगाए गए हैं मेले की अंतिम तिथि 1 जनवरी रहेगी 40 दिन के इस मेला उत्सव में शेष रहे कुछ दिन में क्रिसमस की छुट्टियों को लेकर बच्चों के लिए कई तरह के छोटे छोटे आयोजन भी यहां पर किए जाएंगे मेले के आकर्षण का केंद्र मेले प्रांगण में बने जंगल सफारी को बच्चों ने बहुत अधिक पसंद किया है जिसके अंदर शेर चीते हाथी घोड़े गोरिल्ला व डायनासोर प्रमुख आकर्षण का केंद्र है।