लिबास कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने ई-कॉमर्स वेबसाइट लॉन्च करने की घोषणा की
गोल्डन ब्रिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की 14 जून, 2021 को बैठक होगी।
मुम्बई । एनएसई में सूचीबद्ध लिबास कन्जयूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एनएसई: LIBAS) ने हाल ही में कम्पनी की प्रमुख विस्तार योजना को लेकर घोषणा की। एक एनएसई घोषणा के तहत, लिबास कन्जयूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने कहा-‘कम्पनी की मुम्बई, दिल्ली तथा दुबई में फैशन सेगमेंट के अंतर्गत *’रियाज़ गांगजी लिबास’* ब्रांड के नाम से फ्रेंचाइज़ीज़/स्टोर्स हैं। कम्पनी आने वाले तीन सालों में विभिन्न चरणों में इसको भारत के कई टियर-2 तथा टियर-3 शहरों तक फैलाने की प्रक्रिया में है। इसके अंतर्गत कम्पनी हर चरण में 100 स्टोर्स ओपन करेगी।’
कंपनी वर्तमान में अपने उत्पादों के लिए पूरे भारत में नई डिस्ट्रीब्यूटरशिप दे रही है।
हाल ही में कम्पनी ने एफएमसीजी सेगमेंट में अपने सशक्त प्रयासों को लेकर भी घोषणा की थी। कम्पनी रॉक सॉल्ट मेन्युफेक्चरिंग और बिक्री के क्षेत्र से जुड़ी है। इसका ब्रांड *’गांगजी* सॉल्ट भारत में टॉप रॉक सॉल्ट खरीदारों का पर्याय है। कम्पनी एक महीने में करीब 3000 एमटी का उत्पादन और बिक्री करती है। साथ ही भरूच स्थित अपनी अत्याधुनिक मेन्युफेक्चरिंग यूनिट में इसकी प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करती है। भरूच, भिवंडी, मुंद्रा, कोयंबटूर तथा हैदराबाद स्थित अपनी प्रोसेसिंग यूनिट व वेयरहाउस के साथ कम्पनी भारतभर में पहुंच रखती है।
इसके अतिरिक्त कम्पनी ने टॉप 15,000 ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों से एक्सपोर्ट तथा स्थानीय मार्केट के लिए, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के उत्पादन व पैकेजिंग के लिए टाय अप किया है। कम्पनी की एमडी, *रेशमा गांगजी* के अनुसार-‘ चूंकि अब ग्राहकों की आदतें बदल रही हैं और उनका फोकस स्वस्थ, पोषक उत्पादों पर ज्यादा है, ऐसे में यह सही रास्ता है उन तक ऑर्गेनिक उत्पाद पहुंचाने का।’
अपने रॉक सॉल्ट व्यवसाय के लिए कम्पनी के पास जो वर्तमान क्लाइंट्स हैं, उनमे शामिल हैं-टाटा सॉल्ट, केया, श्री श्री तत्वा, शंख’स तथा टेरा ग्रीन्स। कम्पनी अपने रिटेल अनुभव के साथ विभिन्न ब्रांडेड उत्पादों को भी साथ जोड़ेगी।
कम्पनी हमेशा निवेशकों का स्वागत करती है और इस वर्ष की शुरुआत में, कम्पनी ने 1:5 के अनुपात पर शेयर्स का एक बोनस इशु भी घोषित किया था। पूर्व में, वर्ष 2018 को भी कम्पनी ने अपने निवेशकों 1:2 के अनुपात से बोनस इशु दिया था।
इसके पहले पिछले साल से कम्पनी गोट33 के साथ एक जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट में है । गोट33, कैनेथ ‘फ्लेक्स’ व्हीलर नामक एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एथलीट, द्वारा इनकोर्पोरेटेड कम्पनी है जो एथलेटिक पर्सनालिटी वाले व्यवक्तित्वों के लिए फिट और डिजाइन किए गए कस्टम सूट्स की बिक्री व वितरण करती है। लिबास कन्जयूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, भारत मे महिलाओं व पुरुषों के लिए कंटेम्प्रेरी तथा एथनिक वस्त्रों में विशेषता रखती है। इसमें वियरिंग अपैरल, ज्वेलरी व अन्य सम्बंधित आइटम्स भी शामिल हैं और यह मिडिल ईस्ट में यूनीफॉर्म की सबसे बड़ी सप्लायर्स में से एक है। कम्पनी की उपस्थिति सम्पूर्ण भारत मे है।
चूंकि एक सही फिटिंग वाला सूट पाना आसान नहीं होता। सूट के लिए शॉपिंग करते समय पुरुषों के सामने आने वाली सबसे आम समस्या है-फिटिंग। विभिन्न बॉडी टाइप्स के लिए इस आम फिटिंग की समस्या को दूर करने के लिए, लिबास एक अधिक विशिष्ट सेगमेंट के साथ एक नए क्षेत्र में कदम रख रहा है, ताकि अधिकांश एथलीट्स द्वारा फेस की जा रही फिटिंग की इस समस्या को हल किया जा सके। लिबास में हमें विश्वास है कि एक एथलेटिक फिजिक खूबसूरत लिबास से बिल्कुल महरूम नहीं रहनी चाहिए।
इस बारे में बात करते हुए *श्री रियाज़ गांगजी* ने कहा-‘ फ्लेक्स व्हीलर के लिए डिज़ाइन्स के साथ इस महाद्वीप से बाहर कदम रखने के साथ ही हम अब अंतरराष्ट्रीय एथलीट्स तथा हॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के लिए डिजाइनिंग करने और एक्सक्लूसिव रेंज तैयार करने जा रहे हैं।’
फ्लेक्स व्हीलर फैशन एक कस्टम इवनिंग ड्रेसिंग प्रदान करने वाला वेंचर है जो खिलाड़ियों के यूनिक बॉडी स्ट्रक्चर (शारीरिक संरचना) पर फिटिंग और स्टाइल दोनो के लिहाज से खूबसूरत और शानदार वस्त्रों को तैयार करता है। कैनेथ व्हीलर, फ्रेस्नो, कैलिफोर्निया के निवासी हैं और एक अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता- अरनॉल्ड क्लासिक चैंपियन के चार बार के विजेता हैं। उन्हें ‘वन ऑफ द ग्रेटेस्ट बॉडीबिल्डर्स ऑफ ऑल टाइम’ के तौर पर पहचाना जाता है।