Liquor will be banned in religious towns in MP

MP में धार्मिक नगरों में होगी शराबबंदी, CM मोहन यादव बोले राज्य सरकार जल्दी लेगी फैसला

MP में धार्मिक नगरों में होगी शराबबंदी, CM मोहन यादव बोले राज्य सरकार जल्दी लेगी फैसला

भोपाल:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार धार्मिक नगरों से शराबबंदी लागू करने पर विचार कर रही है. इस बारे में साधु-संतों के सुझावों पर राज्य सरकार गंभीर है. धार्मिक नगरों का वातावरण प्रभावित होने की शिकायतें मिलती रहती हैं. डॉ यादव ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि धार्मिक नगरों की पवित्रता बनी रहे. राज्य सरकार जल्द ही निर्णय लेकर इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी. अगर यह फैसला अमल में लाया गया तो उज्जैन समेत मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू हो जाएगी. यानी इन धार्मिक शहरों में शराब नहीं बिकेगी.
CM ने कहा, ‘सरकार धार्मिक नगरों में शराबबंदी को लेकर आबकारी नीति में संशोधन करने पर विचार कर रही है. एक 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में इस नीति को अमल में लाया जा सकता है.’
इन 17 धार्मिक शहरों पर लागू हो सकती है शराबबंदी
उज्जैन समेत प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू किए जाने की बात सामने आ रही है. इन संभावित धार्मिक नगरों में अमरकंटक, महेश्वर, ओरछा (रामराजा मंदिर), ओंकारेश्वर, मंडला (नर्मादाघाट), मुलताई (ताप्ती नदी), दतिया (पीतांबरा देवीपीठ), जबलपुर (नर्मदा घाट), चित्रकूट (रामघाट), मैहर (शारदा मंदिर), सलकनपुर (बिजासन मंदिर), मंडलेश्वर (नर्मदा घाट), मंदसौर (पशुपतिनाथ मंदिर), बरमान और पन्ना (जुगल किशोर मंदिर) के नाम शामिल हो सकते हैं.हालांकि, इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में भी प्रदेश के 17 शहरों को पवित्र नगर घोषित करके यहां कई प्रतिबंध लगाए जाने थे लेकिन आदेश पर अमल नहीं हो पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

28वीं जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप में नए चैंपियंस के उभरने से उमड़ पड़े जज़्बात

28वीं जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप में नए चैंपियंस के उभरने से उमड़ पड़े जज़्बात कोयंबटूर : 28वीं जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप का समापन रविवार को कारी मोटर स्पीडवे पर एक्शन से भरपूर रेसों के साथ हुआ, जहाँ जज़्बातों का सैलाब उमड़ पड़ा और कई कैटेगरी में नए चैंपियन सामने आए। ब्लू […]

बिहार में मिली करारी हार से कांग्रेस में मचा हाहाकार, खड़गे के घर बुलाई बैठक

बिहार में मिली करारी हार से कांग्रेस में मचा हाहाकार, खड़गे के घर बुलाई बैठक बैठक में राहुल गांधी, वेणुगोपाल और अजय माकन रहे मौजूद नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर सिमट गई। बिहार में मिली करारी हार पर कांग्रेस में बिहार से दिल्ली तक हाहाकार मचा है। बिहार विधानसभा […]