Madhya Pradesh: मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए गीतो के जरिए मतदान के लिए अपील
मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए गीतो के जरिए मतदान के लिए अपील
इंदौर : भारत सरकार सूचना-प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंदौर के सहयोग से इंदौर में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए गीत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन शुक्रवार शाम गांधी हाॅल परिसर मे आयोजित हुआ। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ एक गीतों भरी शाम का मालवा सुर संगम एंव सांस्कृतिक सोसाईटी उज्जैन ने संजोया।जिसमे इंदौर के तकरीबन 500 संगीत प्रेमियों और गायकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। जूरी द्वारा चुने गए तीन श्रेष्ठ गीतों के लिए गायकों पहले स्थान पर राकेश नरवले और दीपा राखडे रहे जबकि दूसरे स्थान पर श्री नवीन धोड़पकर और अंजना पुरोहित रहे वही तीसरे पायदान पर श्रीमति माधवी और नितिन कानूनगो रहै ,जिन्हे आकर्षक स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय संचार बयूरो के दल श्री भेरो सिंह चौहान और साथियो ने शानदार कबीर पंथी गायन से की। उपस्थितों को मतदान पर आधारित प्रश्नमंच द्वारा भी आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा गया। इस अवसर पर मतदान संबंधी शपथ भी उपस्थित जनो ने ली।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अरविंद सिंह भदौरिया ,श्री विजय पाठक ,श्री दर्शनसिंह ,श्री महेश निर्मल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर मालवा सुर संगम एंव सांस्कृतिक सोसाइटी उज्जैन की अध्यक्ष श्रीमति शीतल सिसोदिया ने सफल कार्यक्रम के सहभागी रहे सिंगर और बडी संखया मे उपस्थित श्रोताओ का आभार मानते हुए कहा कि लोगो को जोडने और गीत संगीत के साथ ही प्रर्दशनी के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता लाने की दिशा मे सराहनीय कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने किया।