Madhya Pradesh : collector Dhar Dr. Pankaj Jain – कलेक्टर ने लगाई नयापुरा में चौपाल, पेयजल समस्या का निकला समाधान

 

Dhar : कलेक्टर Dr. Pankaj Jain ने लगाई नयापुरा में चौपाल, पेयजल समस्या का निकला समाधान

धार : कलेक्टर डॉ पंकज जैन  सरदारपुर के ग्राम नयापुरा पहुँचे यहां उन्होंने अंजनमाल, ताराघाटी , नयापुरा और पोशीया के ग्रामीणों से वहां पेयजल की उपलब्धता, समस्या और समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा की। गांव के कुँवर सिंह हिरजी और विजय वसुनिया ने अपने खेत में उपलब्ध ट्यूबवेल को पेयजल हेतु देने की बात कही। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद एसडीएम और पीएचई के कार्यपालन यंत्री को अधिग्रहण आदेश निकालने ओर ट्यूबवेल में मोटर लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सुमेर सिंह के निजी नलकूप को भी पेयजल के लिए अधिग्रहित करने के निर्देश दिए। इस क्षेत्र में कुल जमा 15 हैंडपंप है, इनमे से तीन भूजल स्तर की कमी होने के कारण बन्द है। इसके लिए कलेक्टर ने राइजर पाइप डालकर सिंगल फेज़ कनेक्शन के माध्यम से पेयजल प्रदाय में इनका उपयोग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही तीन हैंडपंप जो कि तकनीकी कारण से बंद है.के सुधार के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने वोल्टेज सप्लाय के प्रॉपर न होने के कारण सिंगल फेज़ मोटर के चालन में दिक्कत की बात बताने पर कलेक्टर ने एमपीईबी के अभियंता को रात में ही सुचारू विद्युत सप्लाय के लिए ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा गांव में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दो बोरवेल मशीन बुलाकर खनन कार्य आरंभ कराया गया है। कलेक्टर डॉ जैन ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे किसी भी समस्या या शिकायत की स्थिति में सीएम हेल्पलाइन का अवश्य प्रयोग करे। ग्रामीणों की मांग पर वे नयापुरा के शाला के पीछे तालाब निर्माण की साइट देखने गए, यहां उन्होंने अभियंताओ से स्थल परीक्षण में उपयुक्त पाए जाने पर तालाब निर्माण हेतु कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting: 21 राज्‍यों में 102 सीटों पर वोट‍िंग (Voting ) आज

  Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting: 21 राज्‍यों में 102 सीटों पर वोट‍िंग (Voting) आज मध्य प्रदेश – यहां सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान है। 2019 के चुनाव में छिंदवाड़ा में कांग्रेस और अन्य सभी सीटों पर बीजेपी का प्रत्याशी जीतकर संसद पहुंचे थे। नई दिल्ली : आज देश […]

Madhya Pradesh -Indore : अता-ए-ख्वाजा साहब के 56वाँ उर्स हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ मनाया गया

  अता-ए-ख्वाजा साहब के 56वाँ उर्स हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग शामिल हुए और दरगाह शरीफ अता-ए-ख्वाजा मै फूल और चादर पेश की। उर्स के खास मौके पर सज्जादानशीन वासिफ करीम चिश्ती साहब ने देश और दुनिया मे अमनो अमान खुशहाली और भारत देश की तरक्की […]