Corona: कर्फ्यू के बाद भी कोरोना से बेहाल महाराष्ट्र, 24 घंटों में कोरोना के 67,123 नए मामले
नई दिल्ली। देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। ऐसे में राज्य की उद्धव सरकार ने 15 दिनों के लिए कर्फ्यू का ऐलान किया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर पाबंदी रहेगी। ऐसे में भी महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सबसे अधिक आते जा रहे हैं। बता दें कि शनिवार को राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,123 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस वायरस से 56,783 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इसके अलावा बात करें इस महामारी से मरने वालों की तो बीते एक दिन में महाराष्ट्र में 419 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। गौरतलब है कि कोरोना से अबतक कुल 30,61,174 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं तो वहीं प्रदेश में सक्रिय मामले 6,47,933 है। आपको बता दें कि इस महामारी की वजह से उद्धव ठाकरे सरकार परेशानी में है। वहीं इस प्रकोप के बीच राजनीति भी अपने चरम पर है।
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी दल एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने केंद्र सरकार पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। बता दें कि नवाब मलिक ने रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर सरकार पर आरोप लगाया है कि, केंद्र ने रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई करने वाली सभी कंपनियों को धमकाया है और महाराष्ट्र को ये दवा देने के लिए मना किया है। इस आरोप के बाद सियासी गलियारे में हलचल मच गई है। बता दें कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र के हालात को लेकर जिस तरह से हर संभव मदद करने की बात कह रही है, ऐसे में नवाब मलिक का ताजा बयान गंभीर आरोप भरा है। बता दें कि आरोप यह भी कि, इस इंजेक्शन का निर्माण करने वाली कंपनियों को धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने इंजेक्शन को सप्लाई किया तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।