ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा संस्करण का उद्घाटन कर गाया ‘जागो दुर्गा’, भाजपा ने उठाया सवाल
ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा संस्करण का उद्घाटन कर गाया ‘जागो दुर्गा’, भाजपा ने उठाया सवाल
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र जागो बांग्ला के दुर्गा पूजा संस्करण का उद्घाटन किया और इस अवसर पर दुर्गा पूजा का थीम सॉन्ग जागो दुर्गा गाया। श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि वह केवल पंडालों का उद्घाटन कर रही हैं, जबकि कल से देवी की मूर्तियों का अनावरण होगा।
सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस अवसर पर कहा कि अब लोग महालया से ही दुर्गा पूजा पंडाल देखने जाते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने पूजा के लिए प्रत्येक क्लब को 1.10 लाख रुपये की सहायता प्रदान की है। हालांकि, इस कदम पर भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने आलोचना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, कि मुख्यमंत्री ने जानबूझकर पितृ पक्ष के आखिरी दिन पंडाल उद्घाटन कर परंपराओं का उल्लंघन किया, जो हिंदू रीति-रिवाजों और भावनाओं के लिए अशुभ है। उनका कहना था कि यह एक दिव्य उत्सव को निजी पीआर स्टंट में बदलने जैसा है और हिंदू संस्कृति के प्रति अनादर है।
यूनेस्को दुर्गा पूजा को कर चुका है सांस्कृतिक विरासत घोषित
यहां बताते चलें कि दुर्गा पूजा को यूनेस्को ने 2021 में अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल कर अंतर्राष्ट्रीय मान्यता दी है। ममता बनर्जी ने इस वर्ष राज्य के सामुदायिक क्लबों के लिए अनुदान 85,000 रुपये से बढ़ाकर 1.10 लाख रुपये कर दिया है। इस प्रकार, ममता बनर्जी का यह कदम सांस्कृतिक उत्सव को बढ़ावा देने वाला बताया जा रहा है, जबकि विपक्ष इसे परंपराओं का उल्लंघन मान रहा है।
