‘Bell Bottom’ का गाना ‘मरजावां’ रिलीज, वाणी कपूर , अक्षय का रोमांटिक अंदाज – See video
Mumbai: अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी सुर्खियों में बना हुआ है। फिल्म का पहला गाना ‘मरजावां’ 6 अगस्त को रिलीज किया गया है। इसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का रोमांटिक अंदाज देखने लायक है। गाने में दोनों की रोमांटिक कैमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद कि जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं जबकि वाणी कपूर फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में अक्षय, वाणी के अलावा लारा दत्ता, हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिका में हैं। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘बेलबॉटम का मेरा पसंदीदा गाना ‘मरजावां’ रिलीज किया गया है। शूटिंग के वक्त से ही इसकी धुन मेरे दिमाग में चढ़ी हुई है।