महबूबा मुफ्ती को झटका, पासपोर्ट के लिए मंजूरी देने से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया इनकार

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को सोमवार को अधिकारियों ने पासपोर्ट देने से मना कर दिया। पासपोर्ट अधिकारी ने महबूबा मुफ्ती को संबोधित एक पत्र में उन्हें सूचित किया है कि जम्मू-कश्मीर सीआईडी, जो कि सत्यापन के लिए नोडल एजेंसी है, ने उन्हें पासपोर्ट देने का विरोध किया है। उन्हें सूचित किया गया है कि वो इसके खिलाफ विदेश मंत्रालय में उपयुक्त प्राधिकारी के सामने अपील कर सकती हैं। वो अपने पासपोर्ट आवेदन को अस्वीकार किए जाने के फैसले के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती हैं। बता दें कि इसको लेकर महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जताई है। महबूबा मुफ्ती ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा है कि पासपोर्ट कार्यालय ने मेरा पासपोर्ट जारी करने से CID की रिपोर्ट के आधार पर इनकार कर दिया, क्योंकि यह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है। यह अगस्त 2019 से कश्मीर में हासिल की गई सामान्य स्थिति का स्तर है कि पासपोर्ट धारण करने वाला एक पूर्व मुख्यमंत्री एक शक्तिशाली राष्ट्र की संप्रभुता और सुरक्षा के लिहाज से खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Mahakumbh 2025: हर्षा रिछारिया का खुला ऐलान- महाकुंभ छोड़कर नहीं जाएंगी, फिर से रथ पर बैठकर अमृत स्नान करेंगी 

हर्षा रिछारिया का खुला ऐलान- महाकुंभ छोड़कर नहीं जाएंगी, फिर से रथ पर बैठकर अमृत स्नान करेंगी  प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने महाकुंभ छोड़कर जाने का ऐलान किया था। हालांकि अब हर्षा ने इस मुद्दे पर बयान देकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। हर्षा ने कहा है […]

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पीएम मोदी बोले- अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें और विकसित भारत के लिए हों एकजुट

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पीएम मोदी बोले- अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें और विकसित भारत के लिए हों एकजुट ओडिशा के कटक में आयोजित कार्यक्रम को किया ऑन लाइन संबोधित नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस पर लोगों से […]