Vijayvargiya arrived to inspect Madhya Pradesh Indore Metro

Madhya Pradesh: मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री विजयवर्गीय

Madhya Pradesh: indore- मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री विजयवर्गीय

ट्रायल के दौरान बोले- इंदौर मेट्रो का शुभारंभ करने आएंगे PM मोदी

इंदौर। मेट्रो का काम तेज गति से चल रहा है। प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो कामर्शियल रन के लिए तैयार है। सीएमआरएस टीम की तरफ से भी मेट्रो को हरि झंडी मिल गई है। हालांकि मेट्रो का कामर्शियल रन कब से शुरू होगा यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसका शुभारंभ पीएम मोदी के हाथों होगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयर्गीय ने शनिवार को सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्य मित्र भार्गव के साथ मेट्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेट्रो का शुभारंभ पीएम मोदी के हाथों किया जाएगा। वहीं हमारी कोशिश है कि दिवाली तक पूरे 17 किमी के रूट पर मेट्रो चलने लगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मेयर पुष्य मित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने मेट्रो ट्रेन का सफर भी किया। वह गांधी नगर स्टेशन से 5.9 किलोमीटर दूरी पर स्थित मेट्रो के स्टेशन तक पहुंचे। अफसरों ने सफर के दौरान मेट्रो कोच की खूबियां बताईं। मंत्री विजयवर्गीय ने अफसरों से कहा कि मेट्रो के संचालन के लिए मंजूरी मिल चुकी है। अब जल्दी ही इसकी सौगात शहरवासियों को दी जाए। मंत्री दोपहर 12 बजे मेट्रो ट्रेन में सवार हुए और हर मेट्रो स्टेशन पर उतरे। उन्होंने सभी स्टेशन पर मिलने वाली यात्रियों की सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन का सफर वाकई अच्छा रहा है। यह लोगों के सफर को और सुविधाजनक बनाएगी। अब अगला लक्ष्य मेट्रो का ट्रायल रन रेडिसन चौराहे तक करने का है। इसके लिए अफसरों को निर्देश दिए गए हैं।
मेट्रो को देखने लोग ज्यादा आएंगे
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मेट्रो का निरीक्षण करने के बाद प्रायोरिटी कॉरिडोर को लेकर कहा कि यह छोटे रूट पर लोगों की सुविधा तो बन रही है, लेकिन लोग देखने और घूमने ज्यादा आएंगे। पहला एक्सपीरियंस करेंगे मेट्रो का, इसलिए निश्चित रूप से पीएम मोदी जब भी सीएम को समय देंगे तब हम इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे और उसके बाद से इंदौर के नागरिक इस ट्रेन को एंजॉय कर सकेंगे। विजयवर्गीय ने कहा कि मेट्रो का काम बहुत तेज चल रहा है हमें विश्वास है कि दिवाली पर हम 17.5 किमी का ट्रायल रन करेंगे।
शिवराज ने किया था मेट्रो का ट्रायल
इंदौर में विधानसभा चुनाव के पहले मेट्रो का ट्रायल रन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। इसके लिए इंदौर में मेट्रो के बड़ौदा के प्लांट से कोच आए थे। मेट्रो ट्रेक के अलावा कोच का ट्रायल रन हो गया है, वहीं बाद में अलग-अलग स्पीड से ट्रेन को चलाकर देखा गया। रेलवे की तरफ से सेफ्टी आडिट भी किया गया और कुछ दिनों पहले ही मेट्रो के कामर्शियल रन की मंजूरी मेट्रो रेल कापोर्रेशन को मिल चुकी है। मेट्रो को एयरपोर्ट से और कुमेर्टी बस स्टेशन से जोड़ने की कवायद चल रही है। अगले साल तक मेट्रो का संचालन 17 किलोमीटर लंबाई में शुरू हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP Tech Growth Conclave 2.0 : स्पेस टेक पॉलिसी-2025 शीघ्र होगी लागू मध्यप्रदेश भरेगा नई उड़ान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP Tech Growth Conclave 2.0 : स्पेस टेक पॉलिसी-2025 शीघ्र होगी लागू मध्यप्रदेश भरेगा नई उड़ान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 : मध्यप्रदेश, भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का बनेगा हब 15 हजार 896 करोड़ का निवेश और 64 हजार से अधिक के रोजगार के अवसर एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव में […]

MP: एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 इंदौर (indore) में मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल

MP: एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 इंदौर (indore) में मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल टियर-2 भारत की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व करेगा मध्यप्रदेश ‘टेक्नोलॉजी-फर्स्ट इकोनॉमी विजन’ किया जाएगा प्रस्तुत भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को आयोजित होने वाले ‘मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0’ में शामिल होंगे। विज्ञान […]