आईएनआईएफडी (INIFD ) Times Fashion Week – 6 अक्टूबर से इंदौर में

 

इंदौर में आईएनआईएफडी का तीन दिनी ” मोयरा सरिया प्रेजेंट आईएनआईएफडी इंदौर टाइम्स फैशन वीक – सीजन 2 ” 6 अक्टूबर से

– देश के मशहूर डिजाइनर के कलेक्शन पहनकर रैंप पर उतरेंगे मॉडल

– इंदौर की डिजाइन, खूबियां और टेक्सटाइल नजर आएगा रैम्प पर

इंदौर | मध्य भारत के मशहूर फैशन डिजाइन इंस्टिट्यूट आईएनआईएफडी के स्टूडेंट्स एक बार फिर बड़े डिजाइनर्स के कलेक्शन से रूबरू होने जा रहे हैं। पिछले साल आईएनआईएफडी इंदौर टाइम्स फैशन वीक की शानदार सफलता के बाद इंस्टिट्यूट इस साल भी तीन दिन का एक अनूठा फैशन वीक आयोजित कर रही है। इसमें इंदौर के कपड़ों, यहां की डिजाइन, खूबियां और टेक्सटाइल की खासियत नजर आएगी। ये फैशन वीक होटल ग्रैंड शेरेटन में 06, 07 और 08 अक्टूबर को आयोजित होगा। मोयरा सरिया प्रेजेंट आईएनआईएफडी इंदौर टाइम्स फैशन वीक सीजन 2 मध्य भारत का सबसे बड़ा फैशन वीक है | बड़े रूप में होने जा रहे इस फैशन वीक में देश के मशहूर डिजाइनर्स के साथ आईएनआईएफडी इंदौर के छात्र और इंदौर के डिजाइनर्स के कलेक्शन भी शामिल किए जा रहे हैं, जिन्हें मुंबई की प्रसिद्ध मॉडल्स पहनकर रैंप पर उतरेंगी। 3 दिन इस फैशन वीक का आयोजन न केवल लोगों के लिए एक नया अनुभव होगा, बल्कि यहां के फैशन से जुड़े छात्रों को भी बड़े डिजाइनर्स के साथ काम करने और उनके डिजाइंस को देखने का मौका मिलेगा।
श्री पुनीत सुरेका, डायरेक्टर आईएनआईएफडी इंदौर ने बताया कि फैशन वीक में अलग-अलग राउंड होंगे। फैशन वीक का उद्देश्य इंदौर के डिजायनर, डिजाइन और टेक्सटाइल खूबियों को मंच प्रदान करना है, ताकि यहां के लोगों को भी मौका मिल सके और फैशन डिजाइन के क्षेत्र में स्टूडेंट्स की रुचि बढ़े। ये पहला सबसे बड़ा फैशन वीक होगा, जो बड़े शहरों की तर्ज पर आयोजित होगा। इस बार शादी बाय मैरियट प्रेजेंट सेलिब्रिटी डिजाइनर सामंत चौहान की शो स्टॉपर जैस्मिन भसीन और मोइरा सरिया प्रेजेंट सेलिब्रिटी डिजाइनर रीना ढाका की शो स्टॉपर तेजस्वी प्रकाश होंगी |
मोयरा सरिया प्रेजेंट आईएनआईएफडी इंदौर टाइम्स फैशन वीक’ के दूसरे साल में रैम्प पर इंदौर और आसपास के टेक्सटाइल की खासियत के साथ ही यहां के डिजाइन और खूबियों को लोग देख सकेंगे। मध्यप्रदेश टेक्सटाइल, भी एक स्पेशल शो के माध्यम से अपनी यूनिक टेक्सटाइल इंडस्ट्री को प्रदर्शित करेंगे जिसमे हाथ से बुने हुए कपड़े, और राज्य के शिल्प समूहों द्वारा बुने और हस्तनिर्मित तकनीकें होंगी। रैम्प पर मुंबई से सेलिब्रिटी डिजाइनर सामंत चौहान और रीना ढाका के कलेक्शन को मॉडल्स पहनकर उतरेंगे। फैशन वीक में आईएनआईएफडी के हाउस प्रोग्राम के साथ ही एक्जीबिशन भी लगाई जाएगी। आईएनआईएफडी इंदौर पिछले 22 साल से फैशन के क्षेत्र में काम कर रहा है और बेहद कम समय में मध्यभारत का सबसे बड़ा फैशन इंस्टीट्यूट बनकर उभरा है। हर साल अपने स्टूडेंट्स को मंच देने के मकसद से फैशन शो आयोजित करता है, जो मेट्रो सिटी की तर्ज पर होते हैं। मोयरा सरिया प्रेजेंट आईएनआईएफडी इंदौर टाइम्स फैशन वीक; पावर्ड बाय डार्विन प्लेटफार्म : ग्रुप ऑफ कंपनीज, को-प्रेजेंटेड बाय शेरेटन ग्रुप है। फैशन वीक में मोबाइल पार्टनर ओप्पो, हेल्थ पार्टनर प्यूराश्योर, काशी, अक्सा इंटरनेशनल, का साथ मिला है।
सामंत चौहान के बारे में :
सामंत चौहान एक भारतीय फैशन डिजाइनर हैं। 2002 में एनआईएफटी स्नातकोत्तर के बाद कई फैशन शो का हिस्सा रहें और आज मुंबई में खुद का ब्रांड चलाते हैं। एक सेलेब्रिटी डिजाइनर है। भागलपुरी रेशम को लेकर खास काम करते हैं।
रीना ढाका के बारे में :
रीना ढाका को भारत की उन फैशन डिजाइनरों में गिना जाता है, जो कि अपनी कामयाबी और काम के कारण विदेशों में भी अपना परचन लहरा चुकी है। 16 साल से इंडस्ट्री में डिजाइनर के तौर पर नाम कमा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh -Indore : पीआईएमआर, इंदौर द्वारा इंडस्ट्री 5.0, मानव-मशीन सहयोग पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मलेन का आयोजन

Madhya Pradesh -Indore : पीआईएमआर, इंदौर द्वारा इंडस्ट्री 5.0, मानव-मशीन सहयोग पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मलेन का आयोजन Prestige Institute of Management and Research (PIMR) in Indore, Madhya Pradesh इंदौर। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIMR), इंदौर, द्वारा दो दिवसीय 20वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस-पीआईकॉम 25 का आयोजन 22-23 फरवरी 2025 को आयोजित किया जा रहा […]

वृहद शास्त्रीय नृत्य मैराथन गिनीज विश्व रिकॉर्ड से बढ़ेगा नृत्य साधकों का मान : CM Dr. Mohan Yadav

वृहद शास्त्रीय नृत्य मैराथन गिनीज विश्व रिकॉर्ड से बढ़ेगा नृत्य साधकों का मान : CM Dr. Mohan Yadav Grand Classical Dance Marathon Guinness World Record to Elevate the Prestige of Dance Practitioners: Chief Minister Dr. Mohan Yadav 24 घंटे 9 मिनट 26 सेकंड तक 139 नृत्य कलाकारों ने किया वृहद शास्‍त्रीय नृत्‍य मैराथन 51वें खजुराहो […]