IRAN: ईरान में कट्टरपंथियों के खिलाफ 22 वर्षीय युवती ने खोला मोर्चा

 

IRAN: ईरान में कट्टरपंथियों के खिलाफ 22 वर्षीय युवती ने खोला मोर्चा

किया हिजाब नहीं पहनने का ऐलान, तो गंवानी पड़ी जान

नई दिल्ली। यह दरिंदगी की इंतहा नहीं तो और क्या है कि एक 22 वर्षीय युवती को पुलिस महज इसलिए गिरफ्तार कर लेती है, क्योंकि उसने हिजाब नहीं पहन रखा था और उसे हिरासत में ले जाकर पूछताछ करती है। युवती की मौत के बाद जब पुलिसकर्मियों पर सवाल दागे जाते हैं, तो बचाव में दलीलों की दरिया बहा दी जाती है और खुद को बेकसूर साबित करने की जंग शुरू हो जाती है, लेकिन जिनकी बेटी इस क्रूरता का शिकार हुई है, क्या पुलिसकर्मी उन्हें उनकी बेटी लाकर देगी? उधर, परिजनों का गुस्सा पुलिस पर भड़क रहा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने ही उनकी बेटी को मार दिया है। पुलिसकर्मियों ने ही उनकी बेटी की जान ले ली है। लेकिन, पुलिस अपने बचाव में दलीलों की दरिया बहाने में मशगूल है। आइए, अब आपको बताते हैं कि यह दिल दहला देने वाला मामला कहां का है।
आपको बता दें कि यह पूरा माजरा ईरान की राजधानी तेहरान से सामने आया है, जहां 22 वर्षीय युवती अमीनी अपने परिजनों संग तेहरान घूमनी गई थी। इस दौरान उसने हिजाब नहीं पहन रखा था। जिस पर ईरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। उसके साथ कई अन्य लड़कियों को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, परिजनों ने पुलिस की गिरफ्तारी का विरोध किया था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने अपनी क्रूरता की हदों को पार करते हुए सभी लड़कियों को हिरासत में ले लिया। इस बीच पुलिस हिरासत में रहने के दौरान अमीनी की कथित तौर पर तबियत बिगड़ गई। हिरासत में रहने के दौरान वो बेसुध हो गई। जिसके बाद उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन, अफसोस उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद से पुलिसकर्मियों पर सवाल उठ रहे हैं। उधर, इस मामले से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। पुलिस के खिलाफ उनका गुस्सा भड़क रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की है। उधर, अमीनी के परिजनों ने कहा कि पुलिस ने उनकी बेटी को मार दिया है, जिस पर पुलिस ने कहा कि हमने उसे नहीं मारा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]