MP Election 2023 : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित  अन्य पार्टी पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर किया मतदान

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित  अन्य पार्टी पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर किया मतदान

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण लोकतंत्र के महापर्व पर अपने-अपने क्षेत्र में मतदान किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा के ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन के आदर्श मतदान केन्द्र में मतदान किया। केन्द्रीय मंत्री व मध्यप्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर जिले के मुरार बीईओ कार्यालय परिसर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय बारादरी में तथा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के जल विहार स्थित एएमआई शिशु मंदिर में मतदान किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल जिले के हुजूर विधानसभा के वार्ड क्र. 80 के बूथ क्र. 223 में मतदान किया।
केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले के निवास विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जेवरा बूथ क्र. 131, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक टीकमगढ़ में ईदगाह के सामने यांत्रिकी सेवा विभाग बूथ क्र. 74 में तथा केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर जिले के नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के शंकराचार्य वार्ड बूथ क्र. 194, पार्टी के रार्ष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के कनकेश्वरी महाविद्यालय बूथ क्र. 258, प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया के वार्ड-29 के राजघाट कॉलोनी में मतदान किया।
इधर महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ग्वालियर जिले के भगत सिंह नगर, एबेंजर स्कूल, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री गोपाल भार्गव सागर जिले के रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा, राजेन्द्र शुक्ला रीवा विधानसभा के वार्ड क्र. 23 बूथ क्र. 111 अमहिया, अनुसूचित जाति मोर्चा के रार्ष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य भिंड जिले के गोहद नगर पालिका परिषद के परिसर, वरिष्ठ नेता प्रभात झा खादी ग्रामोद्योग, जीवाजी गंज ग्वालियर और पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार महू के वार्ड क्र. 172 पर मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh – Indore: नारायण सेवा संस्थान का निशुल्क आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर 15 को

  नारायण सेवा संस्थान का निशुल्क आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर 15 को एमपी के 750 से ज्यादा दिव्यांगों को लगेंगे नारायण लिम्ब इंदौर । देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा मध्यप्रदेश के दिव्यांगों के लिए 15 सितम्बर को निःशुल्क नारायण लिम्ब- कैलीपर्स फिटमेंट शिविर व […]

Madhya Pradesh: डॉ. सुदाम खाड़े को माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार

  डॉ. सुदाम खाड़े को माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार भोपाल : राज्य शासन ने आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ कुलगुरू, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राज्य शासन द्वारा डॉ. खाड़े को प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश का कार्यकाल […]