मालदीव जाकर फोटो खींचने वाले सिलेब्स पर नवाजुद्दीन सिद्दी का गुस्सा, बोले – कुछ तो शर्म करो
Mumbai: नवाजुद्दीन सिद्दी Bollywood सिलेब्रिटीज को खरी-खोटी सुनाई है जो इस कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं और तस्वीरें, वीडियोज शेयर कर रहे हैं। नवाजुद्दीन ने एक वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा, ‘कई फिल्मी हस्तियां इन दिनों मालदीव वकेशन पर हैं और अपने फोटोज शेयर कर रहे हैं। यह काफी शर्मनाक है क्योंकि इस समय दुनिया सबसे खराब स्थिति में हैं। देश मंदी की चपेट में है, लोगों के पास खाने के लिए कुछ नहीं है और ऐसे में ये लोग पैसे फेंक रहे हैं। कुछ तो शर्म करो। नवाजुद्दीन ने कहा, ‘वकेशन पर जाना बुरी बात नहीं है लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी सोशल मीडिया पर उसका दिखावा करना बेहद गलत है। एक समाज के रूप में इन सितारों को और बड़ा होने की जरूरत है। इन लोगों ने मालदीव को तमाशा बना रखा है।