Mallikarjun Kharge: नीतीश कुमार के चले जाने से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा – मल्लिकार्जुन खरगे

 

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हिंदुस्तान की राजनीति में कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं, जहां एक तरफ नीतीश कुमार ने पाला बदलकर एनडीए का दामन थाम लिया है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बिहार की सरजमीं पर दाखिल हो चुकी है। इसके अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार पर ईडी की गाज लगातार गिरती जा रही है। कुल मिलाकर मौजूदा स्थिति एनडीए के पक्ष में ही नजर आ रही है।
उधर, बीते दिनों जब मीडिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से सवाल किया था कि क्या नीतीश कुमार के पाला बदल लेने से इंडिया गठबंधन पर कोई असर पड़ेगा, तो इस पर उन्होंने दो टूक कहा था कि उनके चले जाने से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इस बात को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता है कि नीतीश कुमार ही वो शख्स हैं, जिन्होंने राजधानी पटना में इंडिया गठबंधन की नींव रखी थी। सियासी विश्लेषक मानते हैं कि प्रधानमंत्री बनने के अपने अर्सों पुराने ख्वाब को मुकम्मल करने के मकसद से उन्होंने इंडिया गठबंधन की नींव रखी थी, लेकिन जब बीते दिनों मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया गया था, तो नीतीश कुमार को शक हो गया कि उन्हें यहां भाव नहीं मिलने वाला है। हालांकि, इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता नीतीश की नाराजगी को काफी पहले ही भांप चुके थे, लिहाजा उन्हें संयजोक बनने का प्रस्ताव दिया गया, मगर उन्होंने इस प्रस्ताव को भी सिरे से खारिज कर दिया, जिसके बाद यह साफ हो चुका था कि वो अब आगामी दिनों में धमाकेदार कदम उठाने जा रहे हैं। हालांकि, इससे पहले वो ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी से अपदस्थ कर खुद पार्टी की कमान अपने हाथ में ले चुके थे। वहीं, अपना पूरा बैकअप प्लान तैयार करने के बाद आखिरकार उन्होंने एनडीए का दामन थामकर 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ही ली। वहीं, आज ओडिशा के भुवनेश्वर में एक सभा को संबोधित करने के क्रम में मल्लिकार्जुन खऱगे ने स्पष्ट कर दिया कि नीतीश के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इंडिया गठबंधन मोदी सरकार के विजयी दुर्ग को ध्वस्त करके ही दम लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]