इंदौर : हज़रत वासिफ़ करीम चिश्ती साहब ने ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ पर चादर शरीफ पेश की
इंदौर : हज़रत वासिफ़ करीम चिश्ती साहब ने ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ पर चादर शरीफ पेश की
स्वछता सर्वेक्षण 2023 मे इंदौर को सातवी बार भारत मै नम्बर 1 शहर का पुरस्कार मिलने पर इंदौर से भी पेश हुई चादर शरीफ
इंदौर : अजमेर शरीफ सूफी संत हुज़ूर ख़्वाजा गरीब नवाज़ के 812 उर्स मुबारक और ख़्वाजा साहब के योम-ए-विलादत (जन्म दिवस) के मोके पर चिश्ती फाउंडेशन अजमेर दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन हाजी सय्यद सलमान चिश्ती साहब के साथ इंदौर से दरगाह अता-ए-ख्वाजा के खादिम हज़रत औसाफ़ मो. चिश्ती बाबा साहब और सज्जादानशीन हज़रत वासिफ़ करीम चिश्ती साहब ने ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ पर चादर शरीफ पेश की और भारत देश की तरक्की वा भारत देश और दुनिया मे अमनो अमान, शांति खुशहाली के लिए दुआ की, इस मौके पर हज़रत वासिफ़ करीम चिश्ती साहब का कहना है की सूफीवाद ही एकमात्र ऐसा रास्ता है जो विभिन्न समूहों में शांति और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है। वा हाजी सय्यद सलमान चिश्ती का कहना है की ख्वाजा गरीब नवाज की शिक्षाएं लोगों को जोड़ने का काम करती हैं। यही वजह है कि उनकी दरगाह में सभी धर्मों के लोग आते हैं, और ख्वाजा साहब के दरबार शरीफ से अपनी दुआ, मनोकामनाएँ पूरी करके जाते हैं | साथ ही हाजी सय्यद सलमान चिश्ती साहब ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री जी का सन्देश भी पढ़कर सुनाया और इंदौर को 7 वी बार भारत मैं सफायी मैं नंबर 1 आने पर मुबारकबाद दी और सभी से यह आग्रह किया की जिस तरह लगातार 7 बार से सफ़ाई मैं नंबर 1 आया है उसी तरह हम सभी अपने जीवन मैं सफ़ायी को अपनी आदत बनाए |