Oriental University Convocation 2025 Patriotism and Inspiration

ओरिएंटल यूनिवर्सिटी दीक्षारम्भ 2025 : देशभक्ति और प्रेरणा से भरी नई शुरुआत

ओरिएंटल यूनिवर्सिटी दीक्षारम्भ 2025 : देशभक्ति और प्रेरणा से भरी नई शुरुआत

इंदौर : ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, इंदौर में दीक्षारम्भ – छात्र नव प्रवेशित कार्यक्रम 2025 बड़े उत्साह, गर्व और देशभक्ति के माहौल में आयोजित किया गया। पूरा सभागार छात्रों से खचाखच भरा हुआ था, जहाँ नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत गगनभेदी नारों “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” से किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे पूर्व मार्कोस कमांडो श्री प्रवीण कुमार तेवतिया जी (शौर्य चक्र विजेता एवं मोटिवेशनल स्पीकर) और आर.जे. नवनीत (एवार्ड-विनिंग आरजे एवं मोटिवेशनल स्पीकर)। दोनों ने मिलकर कार्यक्रम को प्रेरणादायी और साथ ही छात्रों के लिए सहज एवं रोचक बना दिया। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के जांबाज़ योद्धा  प्रवीण तेवतिया ने उस कठिन ऑपरेशन और बंधक परिस्थितियों के अनुभव साझा करते हुए कहा कि जीवन अनिश्चित है, पर साहस और अनुशासन ही असली ताक़त है। उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष और आत्मपरिवर्तन की कहानी सुनाते हुए बताया कि कैसे उन्होंने हमले से बचने के बाद खुद को नई चुनौतियों के लिए तैयार किया और दौड़, तैराकी और साइक्लिंग में विश्वप्रसिद्ध आयरनमैन की 4 उपाधियाँ प्राप्त कीं। आज वे एक कमांडो टैक्टिकल ट्रेनर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया: “कम से शुरू करो, एक दिन वही महान बन जाएगा। अपने लक्ष्य को साधते रहो।” वहीं, आर.जे. नवनीत ने अपने उत्साह और ऊर्जावान संवाद से सत्र को हल्का-फुल्का और विद्यार्थियों के लिए और अधिक दोस्ताना बना दिया।


इस अवसर पर माननीय प्रो चांसलर प्रो. (डॉ.) ध्रुव घई ने कहा, “ओरिएंटल में हम मानते हैं कि देशभक्ति और अनुशासन वे प्रथम मूल्य हैं जिन्हें हम अपने विद्यार्थियों में पहले दिन से ही स्थापित करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी असली हीरो बनें, न कि केवल रील हीरो।” माननीय प्रो चांसलर श्री गौरव ठकराल ने कहा, “विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता सीखनी चाहिए। मैं सभी नए छात्रों को 30 वर्षों की गौरवशाली ओजीआई (ओरिएंटल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स) की विरासत का हिस्सा बनने पर बधाई देता हूँ।” कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रजिस्ट्रार डॉ. प्रद्युम्न यादव ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए और उन्हें विश्वविद्यालय की संस्कृति से परिचित कराया। विश्वविद्यालय के हरित-आवरण वाले परिसर और आधुनिक सुविधाओं ने छात्रों को गुरुकुल जैसी अनुभूति कराई। डीन अकादमिक्स डॉ.गरिमा घई ने कहा कि, “हम सामाजिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहे हैं और विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट-रेडी बनाने की विचारधारा पर काम कर रहे हैं।” कार्यक्रम और पूरे विश्वविद्यालय टीम के प्रयासों की सराहना छात्रों और अभिभावकों ने दिल से की। कार्यक्रम को और समृद्ध करते हुए, माननीय कुलाधिपति  प्रवीण ठकराल एवं विधि संकाय की निदेशक श्रीमती सोनिया ठकराल ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। कुलगुरू डॉ. अमोल गोरे ने ओरिएंटल यूनिवर्सिटी की सशक्त शैक्षणिक संस्कृति, प्रौद्योगिकी-सक्षम शिक्षण, उदार शिक्षण पद्धति एवं जीवंत कैंपस जीवन की विशेषताओं को साझा किया। विभिन्न संकायों के सभी अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे, जिससे दीक्षारम्भ 2025’ कार्यक्रम मूल्यों, ज्ञान और प्रेरणा से परिपूर्ण एक भव्य सफलता बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP Tech Growth Conclave 2.0 : स्पेस टेक पॉलिसी-2025 शीघ्र होगी लागू मध्यप्रदेश भरेगा नई उड़ान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP Tech Growth Conclave 2.0 : स्पेस टेक पॉलिसी-2025 शीघ्र होगी लागू मध्यप्रदेश भरेगा नई उड़ान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 : मध्यप्रदेश, भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का बनेगा हब 15 हजार 896 करोड़ का निवेश और 64 हजार से अधिक के रोजगार के अवसर एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव में […]

MP: एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 इंदौर (indore) में मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल

MP: एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 इंदौर (indore) में मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल टियर-2 भारत की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व करेगा मध्यप्रदेश ‘टेक्नोलॉजी-फर्स्ट इकोनॉमी विजन’ किया जाएगा प्रस्तुत भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को आयोजित होने वाले ‘मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0’ में शामिल होंगे। विज्ञान […]