Lokshabha Elections 2024 – आठ संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को एक करोड़ 63 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

Lokshabha Elections 2024 – आठ संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को एक करोड़ 63 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

मतदाता 13 फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान
Voters can cast their votes by showing any one of the 13 photo documents
Over 1.63 crore voters will cast their votes in eight constituencies on May 13

भोपाल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों में एक करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता 13 मई को मतदान करेंगे। 1 करोड़ 61 लाख 27 हजार 736 मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची वितरित की गई है। क्यूआर कोड युक्त मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का नाम, पता, क्रमांक, निर्वाचक नामावली में मतदाता क्रमांक राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे।
श्री राजन ने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो 13 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे।
यह हैं 13 वैकल्पिक दस्तावेज
फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है। उन्होंने सभी मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान जरूर करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore : Madhya Pradesh – इंदौर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

Indore : Madhya Pradesh – इंदौर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई लाखों की अवैध मदिरा जब्त, कुल 133 प्रकरण पंजीबद्ध इंदौर – इंदौर में शराब का अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही […]

महाकुंभ में महा अव्यवस्था…सडक़ों पर श्रद्धालुओं का सैलाब

महाकुंभ में महा अव्यवस्था…सडक़ों पर श्रद्धालुओं का सैलाब संगमनगरी को जोडऩे वाले सभी जिलों में भी रेंग रहे वाहन, ठप हुआ काम-धाम… जाम से त्राहिमाम…त्राहिमाम…त्राहिमाम -न स्टेशन पर जगह, न ट्रेन में, न सडक़ों पर… हर घंटे करीब 8 हजार वाहन पहुंच रहे हैं संगम नगरी प्रयागराज । महाकुंभ में और प्रयागराज जाने वाले रास्तों […]