Madhya Pradesh : भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी ने बनाये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड
भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी ने बनाये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
इंदौर । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेशभर में अनेक आयोजन हो रहे हैं। इंदौर में एसोसिएशन आॅफ अनएडेड सीबीएसई स्कूल, नगर निगम और इंदौर सहोदय स्कूल ने भगवान राम के जीवन पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी के जरिये गोल्डन बुक आॅफ रिकॉर्ड, एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड और वर्ल्ड बुक आॅफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है।
सद्भावना के माहौल में शामिल हों कार्यक्रमों में
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देशवासियों के लिये महत्वपूर्ण क्षण है। समाज के सभी वर्गों को सद्भावना के साथ कार्यक्रम में शामिल होना चाहिये। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने इस मौके पर बच्चों को भजन सुनाया। उन्होंने नागरिकों से घरों के बाहर दीपक जलाकर दीपावली मनाने का आग्रह किया। इस मौके पर विधायक सर्वश्री रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, श्रीमती मालिनी गौड़ और इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद थे।
160 स्कूलों के विद्यार्थी हुए शामिल
प्रदर्शनी में शहर के 160 स्कूलों के विद्यार्थियों ने पेंटिंग बनाई। प्रदर्शनी में 41 हजार 148 पेंटिंग को प्रदर्शित किया गया। यह प्रदर्शनी भगवान श्रीराम के जीवन, रामायण और रामचरित मानस पर केन्द्रित थी। प्रदर्शनी में रामायण के सभी प्रसंगों को पेंटिंग में उकेरा गया था। प्रदर्शनी में 2 हजार विद्यार्थियों और 500 शिक्षकों की सहभागिता रही।