Pakistan is not refraining from provocation

पाकिस्तान उक्साने से नहीं आ रहा बाज, पांचवें दिन भी सीजफायर उल्लंघन कर सीमा पर कर रहा गोलीबारी, भारतीय सेना का करारा जवाब

पाकिस्तान उक्साने से नहीं आ रहा बाज, पांचवें दिन भी सीजफायर उल्लंघन कर सीमा पर कर रहा गोलीबारी, भारतीय सेना का करारा जवाब

श्रीनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर में हालिया हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान ने लगातार पांचवें दिन सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
जानकारी अनुसार, पाकिस्तान की ओर से कुपवाड़ा, बारामूला और अखनूर सेक्टरों में अकारण गोलीबारी की। हल्की गोलीबारी के जरिए पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की है, जिसका भारतीय जवानों ने सतर्कता के साथ मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। इस गोलीबारी में किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान द्वारा तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया गया था।
आतंकियों के खिलाफ भारत चला रहा सख्त अभियान
पहलागाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सर्च अभियान छेड़ रखा है। सुरक्षाबलों ने कई संदिग्ध आतंकियों के घरों को ध्वस्त भी कर दिया है। सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पहलगाम की बैसारन घाटी से सटे कोकरनाग के जंगलों में एक आतंकी समूह के छिपे होने की सूचना पर सेना ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह ० केन्द्रीय गृह अमित शाह ने बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह को संबोधित किया ० अगले 5 साल में बस्तर संभाग देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा ० नक्सलवाद छोड़कर 700 से अधिक युवाओं का बस्तर ओलंपिक 2025 से जुड़ना […]

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार -एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की शोक सभा में शामिल होने गई थीं तेहरान । ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया गया है। नगरिस मशहद शहर में एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की एक शोक सभा में शामिल होने गई […]