PM Modi arrived in Mauritius on a two-day visit

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे मॉरीशस, हुआ भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे मॉरीशस, हुआ भव्य स्वागत
मोदी-मोदी के नारों से गूंजा एयरपोर्ट

पोर्ट लुइस । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे, जहां उनका ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने पूरी कैबिनेट यानी सभी 34 मंत्री के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर मॉरीशस के सांसद, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और धार्मिक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस बीच एयरपोर्ट मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। वहां मौजूद लोंगों का जोश देखते ही बन रहा था।
प्रधानमंत्री मोदी अपनी इस दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा, वे मॉरीशस के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने बातचीत करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही पारंपरिक तरीके से माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को और सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहराई। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है, जिससे भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी की यह यात्रा मॉरीशस के पीएम रामगुलाम के निमंत्रण पर हो रही है। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 12 मार्च को होने वाले मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शामिल होंगे।
पीएम मोदी ने मॉरीशस यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने एक बयान में कहा कि यह दौरा भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करेगा तथा सागर विजन के तहत हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देगा। सागर विजन की अवधारणा भारत की क्षेत्रीय रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सहयोग और समृद्धि को सुनिश्चित करना है। इसी के साथ पीएम मोदी ने मॉरीशस को हिंद महासागर में एक घनिष्ठ समुद्री पड़ोसी, प्रमुख साझेदार और अफ्रीकी महाद्वीप का प्रवेश द्वार बताया है। उन्होंने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों को विशेष महत्व दिया।
पिछले 10 वर्षों में भारत और मॉरीशस के बीच कई महत्वपूर्ण जनोन्मुखी पहलें हुई हैं, जिससे आपसी सहयोग में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। भारत, मॉरीशस के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है और हाल ही में एफडीआई के मामले में मॉरीशस, सिंगापुर के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बनकर उभरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

77th Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱77 Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित झांकी ने नारी सशक्तिकरण, सुशासन और समृद्ध भविष्य का किया प्रभावशाली चित्रण, लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित मध्यप्रदेश की झांकी ने दिल जीता।  मध्यप्रदेश की शान – देवी अहिल्याबाई की गौरवगाथा  […]

Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री ने दिया विकास और सुशासन का संदेश, प्रदेश की उपलब्धियों का किया व्यापक उल्लेख उज्जैन। प्रदेश में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ […]