लोकसभा में बोले पीएम मोदी : महाकुंभ में विश्व ने देखा भारत का विराट स्वरूप

 

लोकसभा में बोले पीएम मोदी : महाकुंभ में विश्व ने देखा भारत का विराट स्वरूप

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ पर वक्तव्य दिया और इसके सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश की जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में हुए महाकुंभ ने भारत की राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक विरासत को एक नई ऊंचाई दी है।
संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में मंगलवार को सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं प्रयागराज महाकुंभ पर वक्तव्य देने के लिए उपस्थित हुआ हूं। आज मैं सदन के माध्यम से संपूर्ण देशवासियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं, जिनके कारण महाकुंभ का यह सफल आयोजन हुआ। वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश व प्रयागराज की जनता को धन्यवाद दिया और सरकार, सामाजिक संगठनों और श्रद्धालुओं की भूमिका की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संपूर्ण विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए। यह जनता जनार्दन की श्रद्धा से प्रेरित आयोजन था, जिसने हमारी राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन कराए। उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि गंगा जी को धरती पर लाने के लिए अथक प्रयास लगा था। वैसा ही महाप्रयास महाकुंभ आयोजन के समय हमने देखा।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने यह एहसास कराया कि देश अगले 1,000 वर्षों के लिए किस तरह से तैयार हो रहा है। इसी तरह, महाकुंभ ने देश की सामूहिक चेतना और आत्मबल को और सशक्त किया है।
प्रधानमंत्री के इस संबोधन के दौरान सदन में सत्ता पक्ष के सांसदों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। वहीं दूसरी तरफ संबोधन के बाद विपक्षी सांसदों ने सदन में जोरदार हंगामा किया। इसे देखते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह सदन नियमों से चलता है। बावजूद इसके हंगामा थमता नहीं देख स्पीकर ने लोकसभा में नियम 377 के तहत सदन की कार्यवाही को प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी और इसी के साथ लोकसभा की कार्यवाही आगे बढ़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

प्रयागराज में स्थापित होगा उत्तर प्रदेश का तीसरा रेल नीर संयंत्र, यात्रियों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल

प्रयागराज में स्थापित होगा उत्तर प्रदेश का तीसरा रेल नीर संयंत्र, यात्रियों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल संयंत्र की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 1 लाख बोतल की होगी प्रयागराज । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटी) को प्रयागराज के सरस्वती हाई-टेक […]

भारत में 284 हुई अरबपतियों की संख्या, अमेरिका-चीन के बाद तीसरे नंबर पर

भारत में 284 हुई अरबपतियों की संख्या, अमेरिका-चीन के बाद तीसरे नंबर पर कुल संपत्ति 98 लाख करोड़ के पार, अकेले मुंबई में ही हैं 90 अरबपति नई दिल्ली । भारत में लगातार अरबपतियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब यह संख्या बढ़कर 284 हो गई है, जिनकी कुल संपत्ति 98 लाख करोड़ […]